21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की बदलती परिभाषा

अंगरेजी के पुलिस शब्द को हिंदी में रूपांतरित कर कुछ इस तरह का रूप प्रदान किया गया है- पुरुषार्थी, लिप्सारहित सहयोगी. लेकिन वास्तव में व्यावहारिक रूप में हम इसका उलटा देखते हैं. भारतीय पुलिस का नाम लेने पर आम जनता के जेहन में एक नकारात्मक छवि उभरती है. अपवादों को छोड़कर पुलिस अपराधियों एवं दबंगों […]

अंगरेजी के पुलिस शब्द को हिंदी में रूपांतरित कर कुछ इस तरह का रूप प्रदान किया गया है- पुरुषार्थी, लिप्सारहित सहयोगी. लेकिन वास्तव में व्यावहारिक रूप में हम इसका उलटा देखते हैं. भारतीय पुलिस का नाम लेने पर आम जनता के जेहन में एक नकारात्मक छवि उभरती है. अपवादों को छोड़कर पुलिस अपराधियों एवं दबंगों के साथ उलझना नहीं चाहती और सीधे-सादे लोगों को छोटी-सी भी भूल पर कानून का पाठ पढ़ाने की पूरी कोशिश करती है.

इनकी ईमानदारी का अंदाजा इसी बात से लगा लें कि ये चौक -चौराहों पर बेबस लोगों से दस-बीस रुपये वसूलने के लिए अपने डंडे की धौंस जमाने लगते हैं. कर्तव्य पालन में कोसों पीछे और अधिकार के रूप में निदरेषों पर लाठियां भांजने में ये सबसे आगे हैं. ऐसा लगता है कि पुलिस पैसे वालों की कठपुतली बन कर रह गयी है.

चंद्रिका प्र सिंह, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें