बिहार में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर गुरुवार को अलर्ट किया गया था. इसके बाद पटना में गुरुवार की देर रात लगभग सवा दो बजे से शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 38 एमएम बारिश रिकाॅर्ड हुई है. वहीं, शनिवार को भी पटना में हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री, गया 30.2 डिग्री, भागलपुर 34.4 डिग्री व पूर्णिया 34.1 डिग्री तक गया.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक टर्फ लाइन राजस्थान से यूपी, बिहार के मुजफ्फरपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है.
उत्तर बिहार के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. सिस्टम की ऊंचाई अधिक नहीं होने से भारी बारिश की आशंका कम है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मॉनसून रेखा बिहार से गुजरने के कारण हल्की व मध्यम बारिश अभी चार सितंबर तक होगी. इसको लेकर बिहार के 12 जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है.
सामान्य वर्षा से मसौढ़ी व धनरूआ के किसानों में खुशी
मसौढ़ी : अच्छी सामान्य वर्षा ने अनुमंडल के तीनों प्रखंड मसौढ़ी व धनरूआ व पुनपुन में धान रोपनी का लक्ष्य शत-प्रतिशत रहा है. प्रत्येक वर्ष पुनपुन का जमींदारी बांध के टूट जाने से पुनपुन प्रखंड का दस पंचायत पूरी तरह प्रभावित हो जाता था. इस बार जमींदारी बांध की मजबूती प्रदान कर देने की बजह से पुनपुन नदी के ऊफान में आने के बावजूद यह इलाका बच गया और यहां खेतों में धान की फसल लहलहा रही है.
उधर, धनरूआ के लवाईच रामपुर बराज के चालू होने व शुरू में दरधा नदी की आयी ऊफान ने कुछ पंचायत को प्रभावित किया. मसौढ़ी प्रखंड की स्थिति भी सामान्य वर्षा और प्रखंड में स्थित पुनपुन, मोरहर व दरधा नदी के नियंत्रण में रहने की वजह से धान की फसल उम्मीद से कही बेहतर है.
