विद्यालय कोई दुकान नहीं है, जहां से हम शिक्षा खरीद सके. यह शिक्षा का वह स्थान है, जहां बच्चे हर वह चीज सीखते हैं, जिससे वे एक बेहतर इंसान बन सके. ये बातें गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल अलविस लकड़ा ने कही.
संत पात्रिक प्राथमिक, हाई स्कूल व टेन प्लस टू गुमला के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. संत पात्रिक स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट और विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी सोच को मॉडल के रूप में दिखाने का प्रयास किया. किसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, तो किसी छात्र ने पानी बचाने व बेहतर खेतीबारी की तरकीब बताये.
हसीन वादियों का लुत्फ उठाना है, तो हीरादह आयें. यहां अद्भुत प्राकृतिक छटा है. धार्मिक स्थल है. ऐतिहासिक धरोहर है. इठला कर बहती नदी की धारा है. सुंदर पत्थर है. आसपास घने जंगल हैं. शांत वातावरण है. यही पहचान है हीरादह की, जो पर्यटकों को नववर्ष में बुला रही है. हीरादह गुमला जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर है.
प्रखंड के बीआरसी भवन सभागार में तरुण शिक्षा कार्यक्रम के तहत नोडल शिक्षकों का तीन दिनी प्रशिक्षण का आरंभ किया गया. तरुण शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में राज्य से आये ट्रेनर अजमेंद्र जी ने कहा कि किशोर-किशोरी के बीच एक समझ स्थापित करनी है,
आदिवासी छात्र संघ गुमला के जिला संयोजक अशोक कुमार भगत ने आरइओ विभाग को पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने विभाग में कर्मचारियों की नियुक्ति व सड़क निर्माण के लिए खरीदे गये वाहनों में घोटाला होने का आरोप लगाया है. इस संबंध में श्री भगत ने 17 बिंदुओं पर विभाग से सूचना भी मांगी है.
दक्षिण-पूर्व रेल मंडल के हटिया-राउरकेला रेलखंड पर गुरुवार की तड़के करीब तीन बजे पोकला और बकसपुर रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 481/1 और 481/2 के बीच दरभंगा एक्सप्रेस से एक जंगली हाथी को धक्का लगने की पुष्टि ट्रेन चालक ने की है. ट्रेन चालक ने अपने मेमो में इस बात का जिक्र करते हुए पोकला रेलवे स्टेशन मास्टर पी टोप्पो को इसकी जानकारी सुबह 3.15 बजे दी है.
जोराम में बैंक आफ इंडिया सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन बीओआइ के शाखा प्रबंधक मार्शल गुड़िया ने किया. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि पेंशन योजना, बीमा योजना से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
गुमला प्रखंड के एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. सहेली के भाई व उसके दोस्त ने लड़की से रेप किया है. इस संबंध में पीड़िता ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पीड़िता ने अपनी सहेली के भाई व उसके दोस्त को आरोपी बनाया है.