धनबाद : रेलवे के तत्काल आरक्षण टिकट पर दलालों की दबंगई रोकने और आम यात्रियों को तत्काल टिकट उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के सभी आरक्षण काउंटरों पर छापेमारी की गयी. नेतृत्व कर रहे सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने बताया कि टिकट दलाली रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को ऑपरेशन थंडर चलाने का आदेश दिया गया था. इसमें रेलवे के कॉमर्शियल विभाग, आरपीएफ व विजिलेंस टीम एक साथ काम कर रही थी. इस दौरान हजारीबाग रोड से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया.
धनबाद रेल मंडल के धनबाद आरक्षण काउंटर पर तत्काल टिकट के समय डीसीएम इम्तेयाज आलम आरपीएफ के साथ पहुंचे. उनके पहुंचते ही कई टिकट दलाल भाग गये. वहां टिकट लेने वाले लोगों का पहचान पत्र के साथ मिलान किया गया. एसीएम प्रवीण कुमार व अन्य स्टाफ ने अलग-अलग स्टेशनों पर अभियान चलाया. धनबाद रेल मंडल के धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, रांची रोड, डालटेनगंज, चोपन, रेणुकुट, सिंगरौली आरक्षण काउंटर में छापेमारी की गयी. धनबाद रेल मंडल की ओर से टिकट काटने को लेकर अधिकृत एजेंट के सेंटर पर भी छापेमारी की गयी.
