नोट बदलने के नाम पर ग्राहक को लगाया था एक लाख का चुना
बक्सर : पंजाब नेशनल बैंक की मेन शाखा से मंगलवार को ठगी करते हुए एक जालसाज को पुलिस ने धर दबोचा है. उसके पास से ठगी के रुपये भी बरामद हुए हैं. जालसाज पटना जिले के बिहटा का रहनेवाला रंजन मिश्रा बताया जाता है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ओराप गांव निवासी अवध बिहारी सिंह पीएनबी में मंगलवार को एक लाख तीस हजार रुपये निकालने के लिए आये हुए थे. पैसा निकालने के बाद वे रुपयों की गिनती कर रहे थे. इसी दौरान जालसाज उनके पास पहुंचा और छोटे नोटों को बदलने की बात कह उनसे एक लाख रुपये ले लिया. ऊपर और नीचे दो-दो हजार के नोट लगाकर उसमें से एक लाख रुपये निकाल लिया,
जिसके बाद उन्हें पैसा लौटा दिया. रुपये बैग में डाल वह गेट से बाहर निकले ही थे कि उनके मन में क्या आया कि उन्होंने रुपये को फिर से गिनना शुरू कर दिया. जैसे ही रुपये कम हुए उनके होश उड़ गये. इस दौरान उन्होंने देखा कि ठगी करनेवाला युवक निकल कर जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने हो हंगामा करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने जालसाज को धर दबोचा, जहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बैंक और एटीएम के आसपास इस तरह के गिरोह रहते हैं सक्रिय : पुलिस गिरफ्तार जालसाज से पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. पूछताछ के दौरान जालसाज ने बताया कि उनके निशाने पर वृद्ध और महिलाएं होती हैं, जो आसानी से उनके ठगी का शिकार बन जाते हैं. गिरोह के सदस्य बैंक और एटीएम के पास सक्रिय रहते हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस को अनुमान है कि इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा होगा.
