Second year of Covid-19 pandemic : देश-दुनिया को कोरोना के संक्रमण से इस समय बड़ी राहत मिली है. संक्रमण के नये मामले कम आने के साथ ही कई देशों में टीकाकरण (vaccination) भी शुरू हो चुका है. भारत में भी 16 जनवरी से इसका आगाज होने जा रहा है. इसको लेकर देश भर में तैयारी भी तेजी से चल रही है. तकरीबन सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन पहुंच भी चुके हैं.
देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने से पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी चेतावनी भी दे दी है. WHO की चेतावनी के बाद थोड़ी चिंता बढ़ गयी है.
दरअसल WHO ने कहा, कोरोना महामारी का दूसरा साल पहले की तुलना में अधिक कठिन हो सकता है. WHO के हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान ने बताया कि कोरोनो वायरस महामारी का दूसरा वर्ष ट्रांसमिशन डायनामिक्स पर पहले की तुलना में अधिक कठिन हो सकता है.
मालूम हो कोरोना से इस समय पूरी दुनिया में करीब 90,335,008 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 1,954,336 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे अधिक अमेरिका और भारत प्रभावित हुआ है. हालांकि भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी कम है. भारत में कोरोना से अब तक 10,495,147 संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 151,529 लोगों की मौत हो गयी है.
इधर WHO की टीम इस समय कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए चीन के वुहान पहुंच गयी है. वुहार शहर में ही सबसे पहले दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण सामने आया था और उसके बाद इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था.
Posted By - Arbind kumar mishra