23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: ओडिशा में भारी बारिश का एक और दौर शुरू होने के आसार, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather LIVE: दिल्ली तथा उससे सटे इलाकों में अगले 5 दिन तक अच्छी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. IMD के अनुसार, अगले 5 से 6 दिन में दिल्ली में अच्छी बारिश के आसार नहीं है. हालांकि, बादल छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिकों ने सितंबर में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में कम बारिश का अनुमान लगाया है.

लाइव अपडेट

ओडिशा में मछुआरों को समुद्र से तट पर लौटने की सलाह

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि मछुआरों को बृहस्पतिवार रात तक समुद्र से तट पर लौटने की सलाह दी गई है. मछुआरों को शुक्रवार और शनिवार को दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश में समुद्र में नहीं जाना चाहिए, क्योंकि 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण समुद्र में तेज लहरे उठ सकती हैं. मौसम विभाग ने मल्कानगिरि, कोरापुट, गजपति, गंजम, रायगड़ा, कंधमाल, नबरंगपुर, कालाहांडी, नयागढ़, खुर्द और पुरी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘येलो वॉर्निंग' जारी की है. विभाग ने अगले तीन दिन में ओडिशा के कई जिलों में 70-200 मिमी यानी भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

ओडिशा में भारी बारिश का एक और दौर शुरू होने के आसार

बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती परिसंचरण जल्द ही निम्न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर जोर पकड़ सकता है, जिसके मद्देनजर ओडिशा में मूसलाधार बारिश का एक और दौर शुरू होने की संभावना है. ऐसी ही तीन मौसम प्रणालियों के कारण हुई भारी बारिश के चलते हाल ही में राज्य में विनाशकारी बाढ़ आई थी. मौसम कार्यालय ने बुधवार को कहा कि पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती वायु क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव के कारण अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने का अनुमान है.

एमपी में 12 सितंबर से होगी झमाझम बारिश!

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाको में मध्यम बारिश तो कहीं बूंदा-बादी जारी है. वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में तेज धूप भी देखने को मिली है. इस तरह के मौसम के कारण पिछले एक सप्ताह से उमस काफी बढ़ गई है. इन सबके बीच, मौसम वैज्ञानिकों में प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने के आसार जताए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 8 दिन में एमपी दो नए वेदर सिस्टम बन रहे हैं, जो प्रदेश में 5 दिनों तक बारिश करा सकते हैं.

उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सितंबर में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं, दिल्ली तथा उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में अगस्त में कोई खास बारिश नहीं हुई थी और सितंबर में भी अभी तक बारिश कम ही हुई है.

अगले 5 से 6 दिन में दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना नहीं

दिल्ली तथा उसके निकटवर्ती इलाकों में अगले पांच दिन तक अच्छी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. आईएमडी के अनुसार, अगले 5 से 6 दिन में दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, बादल छाए रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें