मुख्य बातें
weather forecast update: झारखंड (jharkhand rain) के कई हिस्सों में छह से आठ अप्रैल बारिश और गर्जन का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है. वहीं उत्तर भारत में बना पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को पार कर गया है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5 अप्रैल को उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है. आपको बता दें कि भारत (India) में ला नीना परिस्थितियों के कारण इस बार मानसून (Monsoon) के ‘‘सामान्य से अधिक’’ रहने की संभावना जतायी जा रही है. मानसून 31 मई को केरल में दस्तक दे सकता है. दिल्ली(delhi weather), बिहार(bihar weather), झारखंड(jharkhand weather), उत्तर प्रदेश(uttar pradesh weather) , पश्चिम बंगाल(west bengal weather) सहित अन्ये राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
