Watch Video : सिक्किम में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण मुख्य मार्ग बाधित हो चुका है. इससे शनिवार को उत्तर सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में करीब 1,500 पर्यटक फंस गए. अधिकारियों ने बताया कि दूसरी ओर भारी बारिश के कारण लापता आठ पर्यटकों की तलाश में बाधा आई और तीस्ता नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद अंततः तलाश अभियान को राकना पड़ गया. तीस्ता नदी का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह नजर आ रहा है. देखें वीडियो.
पूर्वोत्तर में बारिश का कहर !
— Nitesh Gupta (@NiteshJrGupta) June 1, 2025
बाढ़-भूस्खलन से 27 की मौत
मिजोरम में लैंडस्लाइड,कई घर ढहे
सिक्किम में 1500 से टूरिस्ट फंसे
असम में जनजीवन अस्त-व्यस्त#Sikkim #Rain #Landslide #WATCH #SikkimFlood #Flood #Heavyrain #Assam #HeavyRain #Monsoon #mizoramlandslide @wing4destiny pic.twitter.com/FrGmYOYH35
तीस्ता नदी में एक गाड़ी गिर गई
मंगन जिले में तीस्ता नदी में गुरुवार रात एक गाड़ी के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद से आठ अन्य लापता हैं. लाचेन-लाचुंग राजमार्ग पर मुन्सिथांग के पास यह वाहन 1,000 फुट से अधिक गहराई में नदी में गिर गया था. मंगन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोनम देचू भूटिया ने बताया कि लाचेन में 115 पर्यटक और लाचुंग में 1,350 पर्यटक फंसे हुए हैं.
Sikkim: 1st June Update: Sankalang Bridge in North Sikkim has been partially damaged. Authorities are assessing the situation. Travelers are advised to proceed with caution. #Sikkim #SankalangBridge #TravelUpdate pic.twitter.com/tKXIk4NGaH
— Sikkim Media (@SikkimMedia) June 1, 2025
एसपी ने कहा, ‘‘कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण दोनों ओर से निकलने के रास्ते बंद है. इसलिए पर्यटकों को अपने होटलों में ही ठहरने की सलाह दी गई है. सड़कें पूरी तरह खुल जाने के बाद उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाएगा.’’ एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बादल फटने से हुई भारी वर्षा के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

