15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka Hijab Row: हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक को जारी किया नोटिस, 5 सितंबर को होगी सुनवाई

Karnataka Hijab Row: हिजाब विवाद पर अब सुप्रीम कोर्ट पांच सितंबर को सुनवाई करेगा. बता दें कि बीते 1 जनवरी से कर्नाटक में हिजाब विवाद शुरू हुआ था. कर्नाटक के उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को कॉलेज में हिजाब पहनने की वजह से क्लास रूम में बैठने से रोक दिया गया था.

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब (Hijab) पर लगा प्रतिबंध हटाने से इनकार करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को राज्य सरकार से जवाब मांगा. न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने याचिकाओं पर राज्य को नोटिस जारी किया और उन्हें पांच सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया.

उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को जारी किया नोटिस

पीठ ने मामले में स्थगन का अनुरोध करने वाले कुछ याचिकाकर्ताओं की मांग पर अप्रसन्नता जाहिर की और कहा कि वह ”इस तरह” की अनुमति नहीं देगी. कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें कहा गया है कि हिजाब पहनना आवश्यक धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है, जिसे संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत संरक्षित किया जा सकता है. उच्च न्यायालय ने उडुपी के ”गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज” की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग की ओर से दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिसमें कक्षा के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था.

Also Read: UKSSSC Recruitment Scam: उत्तराखंड भर्ती घोटाले पर बोले CM पुष्कर सिंह धामी, कहा-किसी को बख्शा नहीं जाएगा
जानें कब शुरू हुआ था हिजाब विवाद

बता दें कि बीते 1 जनवरी से कर्नाटक में हिजाब विवाद शुरू हुआ था. कर्नाटक के उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को कॉलेज में हिजाब पहनने की वजह से क्लास रूम में बैठने से रोक दिया गया था. कॉलेज ने इसपर कहा था, कि नई यूनिफॉर्म पॉलिसी की वजह से उन्हें क्लासरूम में जाने से रोका गया था. बाद में इन लड़कियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. लड़कियों का कहना है कि हिजाब पहनने की इजाजत न देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत उनके मौलिक अधिकार का हनन है. इस मामले पर जबरदस्त राजनीति जारी है. एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने छात्राओं का समर्थन किया था. (भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel