11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बी श्रीरामुलु पर लगा था 35000 करोड़ रुपये भ्रष्टाचार का आरोप, अब बेटी की शाही शादी चर्चा में

कभी पिता बी श्रीरामुलु कथित तौर पर 35000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगने के कारण चर्चा में आये थे और अब बेटी की शाही शादी चर्चा में है. कर्नाटक की भाजपा सरकार में मंत्री बी श्रीरामुलु की बेटी रक्षिता की होने वाली शादी खासे चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट की अनुसार इस शाही शाादी में तकरीबन 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, अन्य रिपोर्ट में इस शादी को दशक की सबसे महंगी शादी कहा गया है.

बेंगलुरु : कभी पिता बी श्रीरामुलु कथित तौर पर 35000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगने के कारण चर्चा में आये थे और अब बेटी की शाही शादी चर्चा में है. कर्नाटक की भाजपा सरकार में मंत्री बी श्रीरामुलु की बेटी रक्षिता की होने वाली शादी खासे चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट की अनुसार इस शाही शाादी में तकरीबन 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, अन्य रिपोर्ट में इस शादी को दशक की सबसे महंगी शादी कहा गया है.

कौन है बी श्रीरामुलु– बी श्रीरामुलु भाजपा सरकार में कद्दावर मंत्री हैं. उनपर 35000 करोड़ रुपये की माइनिंग घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लग चुका है. इतना ही नही, पूर्व सीजेआई के परिवार को रिश्वत देने का भी उनपर आरोप है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बी श्रीरामुलु ने दावा किया था कि अगर भाजपा जीती तो, वे उप मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि बाद में उन्हें स्वास्थ मंत्रालय दिया गया था.

शादी क्यों चर्चा में– कर्नाटक में शाही शादी करने का रिवाज पुराना है. रक्षिता की इस शादी में 1000 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया. इसके अलावा, श्रीरामुलु ने पूरे राज्य के लोगों को माडिया के माध्यम से आमंत्रित किया है. इस शादी के लिए खास तैयारियां की गयी. शादी में जहां मंच फिल्म के आर्ट डायरेक्टर शामिल हुए. वहीं, रक्षिता की मेकअम का काम मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सोनिया सरदारिया करेगी.

लोग कर रहे आलोचना– इस तरह की शाही शादी का कुछ लोग आलोचना भी कर रहे है. एक अर्थशास्त्री ने नाम नहीं बताने के शर्त पर कहा कि इस तरह की शादी क्षेत्र के मतदाताओं को प्रभावित करती है. मतदाताओं को ये एक रूप से उपहार देने जैसा है. वहीं कई अर्थशास्त्रियों ने इसे ‘व्यर्थ का खर्च’ करने जैसा बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें