12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajya Sabha Election: बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर वोट 10 जून को

देश के 15 राज्यों की राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2022) की 57 खाली सीटों पर 10 जून 2022 को चुनाव कराये जायेंगे. बिहार की 5 और झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे.

Rajya Sabha Chunav: देश के 15 राज्यों की राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2022) की 57 खाली सीटों पर 10 जून 2022 को चुनाव कराये जायेंगे. बिहार की 5 और झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे. उत्तर प्रदेश की 11, तमिलनाडु, महाराष्ट्र की 6-6, बिहार की 5, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक की 4-4, मध्यप्रदेश एवं ओड़िशा की 3-3, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब एवं तेलंगाना की 2-2 और उत्तराखंड की 1 राज्यसभा सीट पर चुनाव कराये जायेंगे. चुनाव आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

चुनाव आयोग (Election Commission of India) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 21 जून को समाप्त हो रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है. इसी तरह कर्नाटक के सांसदों का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है.

ओड़िशा के तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 1 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है, तो महाराष्ट्र के 6, पंजाब के 2, राजस्थान 4 चार, उत्तर प्रदेश के 11, और उत्तराखंड के एक राज्यसभा सांसद का कार्यकाल 4 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है. बिहार के 5 और झारखंड के दो राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है. हरियाणा का कार्यकाल 1 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है.

Also Read: बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव का एलान, मीसा भारती व RCP सिंह समेत इनका कार्यकाल होगा पूरा…
15 राज्यों के इन 57 सांसदों का खत्म हो रहा कार्यकाल

  1. आंध्रप्रदेश: प्रभु सुरेश प्रभाकर, टीजी वेंकटेश, यालामनचिल्ली सत्यनारायण चौधरी, वेणुमबाका विजय साई रेड्डी

  2. तेलंगाना: लक्ष्मीकांत राव वोडितेला और श्रीनिवास धरमपुरी

  3. छत्तीसगढ़: छाया बाई वर्मा और रामविचार नेताम

  4. मध्यप्रदेश: विवेककृष्ण तनखा, मोबाशर जावेद अकबर और समपतिया उईके

  5. तमिलनाडु: टीकेएस एलनगोवन, ए नवनीतकृष्णन, आरएस भारती, एसआर बालासुब्रमणियन, ए विजयकुमार और केआरएन राजेश कुमार

  6. कर्नाटक: केसी राममूर्ति, जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडीस (13 सितंबर 2021 से खाली है पद) और निर्मला सीतारमण

  7. ओड़िशा: नेक्कांति भास्कर राव, प्रसन्ना आचार्य और सस्मित पात्रा

  8. महाराष्ट्र: पीयूष वेदप्रकाश गोयल, पी चिदंबरम, प्रफुल्ल मनोहरभाई पटेल, विकास हरिभाऊ महात्मे, संजय राजाराम राउत और विनय प्रभाकर सहस्रबुद्धे

  9. पंजाब: अंबिका सोनी और बलविंदर सिंह

  10. राजस्थान: ओमप्रकाश माथुर, अल्फोंस कन्ननथनम, रामकुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर

  11. उत्तर प्रदेश: रेवती रमन सिंह उर्फ मणि, सुखराम सिंह, सैयद जफर इसलाम, विशंभर प्रसाद निषाद, कपिल सिब्बल, अशोक सिद्धार्थ, जय प्रकाश, शिव प्रताप, सतीश चंद्र मिश्रा, संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर

  12. उत्तराखंड: प्रदीप टामटा

  13. बिहार: गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दूबे, मीसा भारती, रामचंद्र प्रसाद सिंह और शरद यादव (4 दिसंबर 2017 से रिक्त है पद)

  14. झारखंड: महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी

  15. हरियाणा: दुष्यंत गौतम और सुभाष चंद्र

10 जून को शाम 4 बजे तक वोट, 5 बजे से मतगणना

हर दो साल में होने वाले राज्यसभा के चुनावों के लिए अधिसूचना 24 मई को जारी की जायेगी. इसके साथ ही नामांकन शुरू हो जायेंगे. 31 मई तक लोग नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 3 जून तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना भी करायी जायेगी. 13 जून को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें