7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सचिन पायलट निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं केवल लोगों को लड़वा रहा है’

rajasthan political crisis, rajasthan politics, sachin pilot, bjp govt in rajasthan, rajasthan crisis updates, rajasthan political crisis, ashok gehlot vs sachin pilot : राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर हटाये गये पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर हमला बोला है. गहलोत ने सचिन पायलट को नकारा और निकम्मा बताया

जयपुर : राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर हटाये गये पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर हमला बोला है. गहलोत ने सचिन पायलट को नकारा और निकम्मा बताया.

अशोक गहलोत ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए. हम जानते थे कि वो सचिन पायलट निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है.

गहलोत ने कहा, सात साल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को हटाने की मांग कभी नहीं उठी, जबकि हमें पता था कि सचिन पायलट कुछ नहीं कर रहे. इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष ही अपनी पार्टी की सरकार को गिराने में लगा रहा हो. गहलोत ने भाजपा पर भी एक बार फिर हमला किया और बोले, राजस्थान में सियासी उठापठ के पीछे पूरा खेल भाजपा का है. सबको मालूम है, सियासी संकट के पीछे भाजपा का ही खेल है.

सचिन पायलट बीजेपी के समर्थन से पिछले 6 महीनों से साजिश रच रहे थे. किसी ने भी मुझ पर विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है. किसी को नहीं पता था कि इस तरह के निर्दोष चेहरे वाला व्यक्ति ऐसा काम करेगा. मैं यहां सब्जी बेचने वाला नहीं हूं, मैं मुख्यमंत्री हूं. गहलोत ने कहा, सचिन पायलट ने जिस रूप में खेल खेल रहा है, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को नहीं पता था कि ये व्यक्ति ऐसा कर सकता है, मासूम चेहरा है, हिंदी, अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ और पूरे देश की मीडिया को इंप्रेस कर रखा है.

राजस्थान के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी आरोप लगाया कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बारे में चर्चा की थी. इसके साथ ही मलिंगा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि उन्हें पैसों की पेशकश की गयी थी. प्रदेश के बाड़ी से विधायक मलिंगा ने यहां मीडिया से कहा कि अपने कुछ काम के सिलसिले में दो बार तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट से मिले.

मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने उनसे कहा, ‘भाजपा में चलना है .. पार्टी छोड़नी है.’ मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने पैसों की भी चर्चा की और कहा गया कि ‘आप मुंह तो खोलो जितना चाहोगे पैसा मिलेगा.’ यह पूछे जाने पर कि इस बात का क्या सबूत हैं, इस पर मलिंगा ने कहा,’ अगर मेरी बात झूठी है तो पायलट आकर कह दें कि मैं झूठ बोल रहा हूं … बाकी मैं तो मंदिर में जाकर भी यह बात कह सकता हूं.’

Also Read: Rajasthan Political Crisis : सचिन पायलट समर्थित बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई जारी, जानें अब तक कोर्ट में क्या-क्या हुआ

मलिंगा के अनुसार उन्होंने पायलट से कहा कि उनकी आत्मा इस तरह के काम के लिए नहीं मान रही. विधायक ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया था। मलिंगा के अनुसार यह घटनाक्रम पंचायतों के परिसीमन के समय से पिछले छह सात महीने से चल रहा था.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें