20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनर किलिंग : लव मैरिज से खफा साले ने जीजा का सिर किया कलम, फिर कटा सिर और पंजा लेकर सीधे पहुंचा थाने

मध्यप्रदेश प्रेम विवाह | Jabalpur Crime news : मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के रमनगरा निवासी धीरज शुक्ला ने सबसे पहले अपने जीजा विजेत कश्यप की कुल्हाड़ी से मारकर सिर को धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद वह इतने में ही नहीं माना और उसने उसी कुल्हाड़ी से शव का पंजा भी काट दिया. इतना ही नहीं, वह सिर और पंजे को बोरी में भरकर रमनगरा से करीब सात किलोमीटर दूर तिलवारा थाने जा पहुंचा.

Owner killing : मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहला देने वाला खौफनाक मामला सामने आया है. जिले के रमनगरा इलाके में बहन के लव मैरिज से नाराज उसके भाई ने अपने जीजा विजेत कश्यप की हत्या कर दी. धीरज की बहन ने तीन महीने विजेत कश्यप से शादी की थी. आरोपी धीरज ने गुरुवार की सुबह इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है. उसने निर्मम तरीके से अपने जीजा विजेत कश्यप के सिर को कुल्हाड़ी से मारकर धड़ से अलग कर दिया. खुद के भाई द्वारा पति की हत्या की खबर सुनकर बहन ने भी फांसी लगाकर जान दे दी.

कुल्हाड़ी से पहले सिर किया कलम, फिर पंजे को भी काट डाला

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के रमनगरा निवासी धीरज शुक्ला ने सबसे पहले अपने जीजा विजेत कश्यप की कुल्हाड़ी से मारकर सिर को धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद वह इतने में ही नहीं माना और उसने उसी कुल्हाड़ी से शव का पंजा भी काट दिया. इतना ही नहीं, वह सिर और पंजे को बोरी में भरकर रमनगरा से करीब सात किलोमीटर दूर तिलवारा थाने जा पहुंचा. वहीं, अपने ही सगे भाई द्वारा पति की बेरहमी से हत्या की बात का पता चलते ही धीरज शुक्ला की बहन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

पति का कटा सिर देख बेहोश हो गई पत्नी, फिर लगाई फांसी

जानकारी के अनुसार, धीरज द्वारा विजेत की हत्या की सूचना मिलने के बाद उसे परिजन मौके पर पहुंच गए. घटना स्थल पर विजेत का कटा सिर देखकर उसकी पत्नी बेहोश हो गई. इसके बाद परिजन उसे घर ले गए. कुछ देर बाद विजेत के परिवार के लोग जब घर पहुंचे, तो पूजा को भी फांसी से झूलता हुआ पाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है.

कटे सिर और पंजे को देख दंग रह गई पुलिस

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हत्या का आरोपी धीरज शुक्ला शंकरघाट का रहने वाला है. तिलवारा थाने में धीरज को मृतक के एक कटे हुए हाथ, सिर और कुल्हाड़ी के साथ देखकर पुलिस दंग रह गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज कर लिया है.

अपमान का बदला लेना चाहता था धीरज

पुलिस को दिए बयान में धीरज ने बताया कि वह और विजेत दोस्त थे, लेकिन विजेत ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर उसकी बहन को घर से भगाकर शादी कर ली थी. वह इसी अपमान का बदला लेना चाहता था. उसने पहले विजेत का सिर काटा और फिर पंजा. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने खुद थाने में सरेंडर किया है. विजेत का धड़ और हत्या में प्रयोग किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है.

Also Read: ऑनर किलिंग : बहन के अफेयर से नाराज भाई ने बहन को मार डाला
विजेत के परिजनों ने लगाया दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप

वहीं, पुलिस का यह भी कहना है कि विजेत के ममेर भाई फूटालाल समेत उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि धीरज की बहन ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी भी हत्या कर दी गई है. उनका कहना है कि विजेत की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसकी पत्नी को भी फांसी पर लटका दिया. इस दोहरे हत्याकांड को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. धीरज के परिजन नहीं चाहते थे कि विजेत की पत्नी अपने ही भाई और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ गवाही दे.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में ऑनर किलिंग ! मौत के बाद परिजनों ने कहां छिपाया था युवती का शव ?

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel