27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Political Crisis Live: अजित पवार ने नरेंद्र राणे को मुंबई एनसीपी का अध्यक्ष बनाया

Maharashtra Political Crisis Live: महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे में सियासी घमासान जारी है. चाचा शरद पवार की पार्टी को छोड़कर भतीजे अजित पवार एनसीपी के वरिष्ठ नेता समेत करीब नौ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. राज्य में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे शरद पवार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. अजित पवार और शरद पवार गुट ने अलग-अलग बैठक की है. जिसमें दोनों ने शक्तिप्रदर्शन किया. महाराष्ट्र एनसीपी से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

अजित पवार ने नरेंद्र राणे को मुंबई एनसीपी अध्यक्ष बनाया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नरेंद्र राणे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुंबई कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. अजित पवार ने नरेंद्र राणे को नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी.

राहुल गांधी ने दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात की

एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. दोनों के बीच बहुत कम समय के लिए मुलाकात हुई. NCP नेता सोनिया दुहन ने बताया, राहुल गांधी ने शरद पवार से मुलाकात में कहा कि उनका पूरा समर्थन एनसीपी को है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस 100% हमारे साथ है और विपक्षी दल भी NCP के साथ खड़े हैं.

शरद पवार ने खुद को एनसीपी अध्यक्ष बताया, अजित पवार के दावे को किया खारिज

शरद पवार ने दिल्ली में अपने आवास पर कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा, मैं एनसीपी का अध्यक्ष हूं. उन्होंने अजित पवार के दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें अजित दादा ने बहुमत होने का दावा किया था.

शरद पवार गुट की बैठक खत्म, अजित पवार सहित सभी बागी विधायकों को एनसीपी से बाहर निकाला

शरद पवार गुट की बैठक दिल्ली में खत्म हो चुकी है. कार्यकारिणी की बैठक के बाद पीसी चाको ने कहा, एकनाथ शिंद सरकार में शामिल डिप्टी सीएम अजित पवार समेत सभी 9 विधायकों को एनसीपी से बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा, सभी ने शरद पवार पर भरोसा जताया. शरद पवार की बैठक में 8 प्रस्ताव भी पास किये गये.

एनसीपी को लेकर गरमायी राजनीति, शुक्रवार को बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक

महाराष्ट्र में एनसीपी मुद्दे को लेकर राजनीति गरमा चुकी है. बैठकों का दौर जारी है. एकनाथ शिंदे गुट की बैठक के बाद अब बीजेपी ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक मुंबई में शुक्रवार को होगी. जिसमें सभी विधायकों और विधान पार्षदों के शामिल होने की उम्मीद है. हाल ही में होने वाले कैबिनेट विस्तार के बाद विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पार्टी की रणनीति और अन्य मौजूदा मुद्दों पर चर्चा.

शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर एनसीपी वर्किंग कमेटी की बैठक जारी

शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर एनसीपी वर्किंग कमेटी की बैठक जारी है. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले जितेंद्र अव्हाड मौजूद हैं.

हमने शरद पवार से सुप्रिया सुले को अध्यक्ष बनाने का अनुरोध किया था : छगन भुजबल

छगन भुजबल ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा कि हमने शरद पवार से सुप्रिया सुले को एनसीपी का अध्यक्ष बनाने और अजित पवार को महाराष्ट्र का प्रभार देने का अनुरोध किया था.

अजित गुट ने शरद पवार को एनसीपी के अध्यक्ष पद से हटाया

टीवी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीपी के अजित गुट ने शरद पवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटा दिया है.

'सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार के साथ', दिल्ली में लगे पोस्टर

शरद पवार आज दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पहुंच रहे हैं. दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास के बाहर पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टर में लिखा गया है, सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया.

रामदास अठावले करेंगे अजित पवार से मुलाकात

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सुबह 10 बजे अजित पवार से मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि एनसीपी में गुटीय लड़ाई निर्वाचन आयोग के दरवाजे तक पहुंच गयी, और अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने उनके समर्थन में विधायकों और सांसदों के 40 से अधिक हलफनामे दाखिल किये.

अजित पवार 30 जून को एनसीपी अध्यक्ष चुने गये, समूह ने निर्वाचन आयोग को बताया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने निर्वाचन आयोग को सूचित किया है कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, निर्वाचन आयोग को एक हलफनामे के माध्यम से सूचित किया गया है कि उन्हें 30 जून, 2023 को एनसीपी के सदस्यों, विधायी और संगठनात्मक, दोनों इकाइयों के ‘‘भारी बहुमत’’ द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रस्ताव के माध्यम से राकांपा प्रमुख चुना गया.

महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए रवाना हुए शरद पवार

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए शरद पवार महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. आज की ये बैठक कई मायने में अहम मानी जा रही है.

शरद पवार ने आज दोपहर 3 बजे NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

शरद पवार ने आज दोपहर 3 बजे NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इधर एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने एक समय कहा था कि वह न तो खाने देंगे और न खाएंगे. तो मैं बताना चाहती हूं कि वो अब उन्हें महाराष्ट्र में कभी खाने नहीं देंगी.

अजित पवार को मिला निर्दलीय विधायक देवेन्द्र महादेवराव का साथ, आवास पर की मुलाकात

निर्दलीय विधायक देवेन्द्र महादेवराव भुयार ने आज मुंबई में डिप्टी सीएम अजीत पवार से उनके आवास पर मुलाकात की. भुयार आज सुबह वाईबी चव्हाण केंद्र में आयोजित राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की बैठक में उपस्थित थे.

शरद पवार ने वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई

एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने भतीजे अजित पवार के साथ जारी विवाद और बगावत के बीच दिल्ली में गुरुवार को अपने गुट के वर्किंग कमेटी की बैठक बुलायी है. बैठक दिल्ली में उनके आवास पर दोपहर 3 बजे होगी.

'82 साल का शेर अभी भी जिंदा है', अजित पवार पर अनिल देशमुख का पलटवार

अजीत पवार की शरद पवार के लिए सेवानिवृत्ति वाली टिप्पणी पर अनिल देशमुख ने कहा, 82 साल का शेर अभी भी जिंदा है. वे आज भी एक शेर की तरह लड़ रहे हैं.

अजित पवार खुद बने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शरद पवार को पद से हटाया

महाराष्ट्र के नये डिप्टी सीएम अजित पवार को एनसीपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. जबकि शरद पवार को इस पद से हटा दिया गया है. अजित पवार गुट ने दावा किया है कि 30 जून को कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था.

पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास : शरद पवार

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है और हमें सत्ता में लाने वाले लोग भी हमारे साथ ही हैं. इसलिए हमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आज शरद पवार गुट के विधायकों ने शपथपत्र दाखिल कर अपनी वफादारी साबित की है.

शरद पवार की भतीजे अजित को सलाह, कहा- सहमत नहीं तो बातचीत से करना चाहिए था हल

शरद पवार ने एनसीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आज पूरा देश हमें देख रहा है. उन्होंने बगावती भतीजे अजित पवार को सलाह देते हुए कहा, अगर सहमत नहीं थे, तो बातचीत से हल निकालना चाहिए था. उन्होंने कहा, अजित पवार को मुझसे बात करना चाहिए था.

सुप्रिया सुले की अजित पवार को चेतावनी, कहा- आज के बाद महाराष्ट्र में खाने नहीं दूंगी

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर हमला करते हुए कहा, उन्होंने एक समय कहा था कि वह न तो खाने देंगे और न खाएंगे. तो मैं बताना चाहती हूं कि वो अब उन्हें महाराष्ट्र में कभी खाने नहीं देंगी. उन्होंने आगे कहा, हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं. यह लड़ाई बीजेपी सरकार के खिलाफ है. बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. सुले ने कहा कि मूल एनसीपी शरद पवार के साथ है और मूल प्रतीक हम हैं.

2024 में पीएम मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री : अजित पवार

अजित पवार ने आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. अजित पवार ने कहा, भाजपा 2014 में नरेन्द्र मोदी के करिश्मे की वजह से ही सत्ता में आयी.

कब रिटायर होंगे साहेब : अजित पवार

अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में 60 साल में लोग रिटायर हो जाते हैं, महाराष्ट्र में 58 साल में रिटायर करते हैं, भाजपा में 75 साल रिटायरमेंट की उम्र है, तो आप साहेब कब रिटायर होंगे.

कांग्रेस से अधिक विधायक होने पर भी 2004 में नहीं बनी हमारी सरकार : अजीत पवार

अजित पवार ने कहा कि एनसीपी ने कांग्रेस से अधिक विधायक होने के बावजूद 2004 में मुख्यमंत्री पद हासिल करने का अवसर खो दिया. उन्होंने कहा कि क्या आज हमारे पास सरकार चलाने की ताकत नहीं है.

एमवीए सरकार गिरने के समय ही भाजपा में जाने की अपील की थी

अजित पवार गुट के एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब महाराष्ट्र में एमवीए सरकार गिरने वाली थी, तब सभी राकांपा विधायकों एवं मंत्रियों ने शरद पवार से भाजपा के साथ जाने का अनुरोध किया था.

शरद गुट की बैठक में 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद

समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद हैं. 13 विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, प्राजक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जीतेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार शामिल हैं. पांच सांसदों में श्रीनिवास पाटिल (लोकसभा), सुप्रिया सुले (लोकसभा), अमोल कोल्हे (लोकसभा), फौजिया खान (राज्यसभा) वंदना चव्हाण (राज्यसभा) शामिल हैं. वहीं, तीन एमएलसी में शशिकांत शिंदे, बाबाजानी दुरानी, एकनाथ खडसे शामिल हैं.

शरद पवार की छत्रछाया में राजनीति सीखी : अजित पवार

बैठक में अजित पवार ने कहा कि हम सबने शरद पवार की छत्रछाया में राजनीति सीखा. हम सरकार क्यों बनाना चाहते हैं. हम विकास के लिए, लोगों की सेवा के लिए और संविधान की रक्षा के लिए सरकार बनाते हैं. 1965 में हमारे नेता ने शुरुआत की. 1972 में हमारे नेता मंत्री बने.

अजित पवार गुट में 35 और शरद गुट में 10 विधायकों के पहुंचने का दावा

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर एनसीपी के दो गुटों की बैठक जारी है. दावा किया जा रहा है कि अजित पवार गुट में एनसीपी के करीब 35 विधायक पहुंचे हैं. वहीं, शरद गुट के बैठक में 10 विधायक उपस्थित हुए हैं. शरद गुट की ओर से व्हीप जारी किया है.

सूत्रों का दावा : अजित गुट में 35 में से ज्यादा विधायक बैठक में पहुंचे

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने दावा किया है कि एनसीपी के 35 विधायकों में से अधिक विधायक अजित गुट की बैठक में पहुंच गए हैं. अजित पवार को बहुमत साबित करने के लिए 35 विधायकों की जरूरत है.

Maharashtra Political Crisis Live : वाईवी चव्हाण सेंटर पहुंचे शरद पवार

एनसीपी की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी प्रमुख शरद पवार वाईवी सेंटर पहुंच गए हैं. इससे पहले एमईटी कॉलेज में अजित पवार गुट की बैठक शुरू हो चुकी है.

Maharashtra Political Crisis Live : सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे शरद पवार

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, 82 साल के एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वे सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे.

Maharashtra Political Crisis Live : वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे जयंत पाटिल

एनसीपी (शरद पवार) नेता जयंत पाटिल वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे. जयंत पाटिल एनसीपी के चीफ व्हीप भी हैं. एनसीपी ने सभी विधायकों के लिए व्हीप जारी किया है.

Maharashtra Political Crisis Live: बैठक में शामिल होने के लिए घर निकले शरद पवार

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार वाईबी चव्हाण सेंटर में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए अपने आवास से निकल चुके हैं. इसके अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए पार्टी के नेता अनिल देशमुख और अन्य नेता-कार्यकर्ता वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे. थोड़ी देर बैठक शुरू होगी.

Maharashtra Political Crisis Live: हमने ऐसे शपथ नहीं ली है : छगन भुजबल

अजीत पवार गुट के NCP नेता छगन भुजबल ने कहा कि 40 से अधिक विधायक और MLC हमारे साथ हैं. हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है. हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली.

Maharashtra Political Crisis Live: छगन भुजबल ने कहा, नीतीश-महबूबा की तरह हम भी भाजपा के पास आए

एनसीपी अजित गुट के नेता छगन भुजबल ने कहा कि हम सभी बाबा साहेब आंबेडकर के रास्ते पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे हम शिवसेना के साथ गए थे, वैसे ही हम एनडीए के पास आए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के पास गए थे, महबूबा मुफ्ती भाजपा के पास गई थीं. वैसे ही, हम भी भाजपा के पास आए हैं. उन्होंने कहा कि महबूबा-नीतीश को मंत्रिमंडल में शामिल करके स्वागत किया गया है. अब हम आपके पास आए हैं, हमारा भी मंत्रिमंडल में शामिल करके स्वागत कीजिए.

Maharashtra Political Crisis Live: अजित पवार गुट का 42 विधायक और तीन एमएलसी के साथ होने का दावा

अजित पवार गुट के नेताओं का दावा है कि उनके साथ एनसीपी के 42 विधायक और 3 एमएलसी खड़े हैं. इन सभी ने हलफनामा है.

Maharashtra Political Crisis Live: अजित पवार गुट के नेताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके गुट के नेता NCP की बैठक के लिए मुंबई के MET बांद्रा में इकट्ठा होकर शक्ति प्रदर्शन किया.

Maharashtra Political Crisis Live: वाईबी चह्वाण सेंटर में जश्न मना रहे शरद पवार गुट के कार्यकर्ता

शरद पवार के समर्थक उनके प्रति समर्थन दिखाने के लिए जश्न मनाते हुए दिखें. समर्थक एनसीपी के शरद पवार गुट द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं.

Maharashtra Political Crisis Live: अजित पवार का बैठक स्थल पर स्वागत

एनसीपी नेताओं प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे ने मुंबई में बैठक स्थल पर अजित पवार का स्वागत किया.

Maharashtra Political Crisis Live: अजित गुट की बैठक में 15 विधायक 2 एमएलसी मौजूद

अजित गुट की बैठक में 15 विधायक और 2 विधान पार्षद ही शामिल हुए, जबकि सात विधायक और एक एमएलसी शरद गुट में वापस पहुंच गए.

Maharashtra Political Crisis Live: अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल को फलों का हार पहनाया गया

एनसीपी अजित गुट की बैठक में मंच पर अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल को फलों का हार पहनाया गया.

Maharashtra Political Crisis Live: यशवंतराव चव्हाण सेंटर पहुंचे शरद पवार और सुप्रिया सुले

एनसीपी प्रमुख शरद पवार(Sharad Pawar) बैठक में शामिल होने के लिए यशवंतराव चव्हाण सेंटर पहुंच गए हैं. पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले उनसे पहले ही बैठक स्थल पर पहुंच गई थीं.

Maharashtra Political Crisis Live: शरद पवार और अजीत पवार के आवासों के बाहर उनके समर्थकों की लगी भीड़

एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनने के लिए उनसे बगावत करने वाले उनके भतीजे अजित पवार द्वारा शक्ति प्रदर्शन के लिए बुलाई गई बैठकों से कुछ घंटों पहले दोनों नेताओं के समर्थकों की भीड़ बुधवार को दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवासों के बाहर एकत्र हुई. एनसीपी का शरद पवार धड़ा दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में और पार्टी का ही अजित पवार धड़ा उपनगरीय बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में बुधवार को अपनी-अपनी बैठक कर रहा है.

Maharashtra Political Crisis Live: 30 विधायक अजित पवार गुट में पहुंचे

अजित पवार को समर्थन देने के लिए एनसीपी के 30 विधायक बैठक स्थल भुजबल नॉलेज सिटी पहुंचे.

Maharashtra Political Crisis Live: बहुमत साबित करने बैठक स्थल पर पहुंचे अजित पवार

अजित पवार यह साबित करने के लिए बैठक परिसर में पहुंचे कि उनके पास अधिकतर राकांपा विधायकों का समर्थन है.

Maharashtra Political Crisis Live: एनसीपी के बागी गुट के छह विधायक शरद गुट में वापस लौटे

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, एनसीपी बागी गुट के छह विधायक शरद पवार गुट में वापस पहुंच गए हैं. अजित गुट का दावा है कि उसके पास 37 विधायकों का समर्थन है.

Maharashtra Political Crisis Live: मुंबई के एमईटी कॉलेज में हो रही अजित गुट एनसीपी की बैठक

मुंबई के बांद्रा स्थित भुजबल नॉलेज सिटी में अजित गुट एनसीपी की बैठक हो रही है.

Maharashtra Political Crisis Live: एमईटी कॉलेज पहुंच अजित पवार

एनसीपी की बैठक में शामिल होने के लिए अजित पवार बांद्रा स्थित भुजबल नॉलेज सिटी पहुंच गए हैं.

Maharashtra Political Crisis Live: प्रफुल्ल पटेल-छगन भुजबल बांद्रा पहुंचे

एनसीपी अजित पवार गुट की बैठक में शामिल होने के लिए प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल बांद्रा स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं.

Maharashtra Political Crisis Live: बैठक में शामिल होने के लिए घर से निकले अजित पवार

बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी के नेता अजित पवार बांद्रा के लिए अपने घर से निकल गए हैं.

Maharashtra Political Crisis Live: अजित पवार का हमारे साथ आने से सभी नहीं हैं खुश -संजय शिरसाट

शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता संजय शिरसाट ने कहा कि राजनीति में जब हमारा प्रतिद्वंद्वी गुट हमारे साथ आना चाहता है, तो हमें उन्हें शामिल करना पड़ता है और भाजपा ने यही किया. एनसीपी के हमारे साथ आने के बाद हमारे समूह के लोग नाराज थे, क्योंकि उनमें से कुछ हमारे नेताओं को उनका वांछित पद नहीं मिलेगा. यह सच नहीं है कि हमारे सभी नेता एनसीपी के हमारे साथ आने से खुश हैं. हमने सीएम और डिप्टी सीएम को सूचित कर दिया है और उन्हें इस मुद्दे को हल करना होगा. हम हमेशा एनसीपी के खिलाफ थे और आज भी हैं हम शरद पवार के खिलाफ हैं. शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को सीएम के रूप में इस्तेमाल किया था. जब उद्धव सीएम थे, तो एनसीपी (शरद पवार) सरकार चलाते थे. एकनाथ शिंदे अब कार्रवाई का फैसला करेंगे.

Maharashtra Political Crisis Live: बांद्रा में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, एनसीपी के नए कार्यालय में जुटने लगे समर्थक

मुंबई पुलिस ने बांद्रा में उस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, जहां पर एनसीपी के अजित पवार गुट का नया कार्यालय बनाया गया है. इस नए कार्यालय के आसपास अजित पवार के समर्थक कार्यकर्ता जुटने लगे हैं.

Maharashtra Political Crisis Live: चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिह्न का दावा करेगा अजित पवार गुट

मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अजित पवार गुट चुनाव आयोग में पार्टी का चुनाव चिह्न घड़ी छाप के लिए दावा करेगा.

Maharashtra Political Crisis Live: अजित पवार के साथ 37 विधायक

एनसीपी अजित पवार गुट के नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि उन्हें पार्टी के 37 विधायकों का समर्थन हासिल है.

Maharashtra Political Crisis Live: हमने अपने गुरु को गुरु दक्षिणा दी है : छगन भुजबल

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि हमने अपने गुरु से सीख ली है. हमने उन्हें गुरुदक्षिणा दी है.

Maharashtra Political Crisis Live: मंच पर ही देखी जा सकती है नेताओं की संख्या : छगन भुजबल

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि हम मंच पर और अन्य स्थानों पर बैठे नेताओं की संख्या देखेंगे. समर्थक कागजात पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और उनसे पूछा जाता है कि वे कहां से आए हैं. नेताओं की सही संख्या केवल मंच पर ही देखी जा सकती है.

Maharashtra Political Crisis Live: अजीत पवार गुट की बैठक शुरू

मुंबई में एनसीपी अजित पवार गुट की बैठक शुरू हो गई है.

Maharashtra Political Crisis Live: अजित पवार और शरद पवार गुटों ने चुनाव आयोग में कैविएट दायर की

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, एनसीपी के अजित पवार और शरद पवार गुटों ने चुनाव आयोग में कैविएट दायर की

Maharashtra Political Crisis Live: शरद पवार ने बैठक में शामिल होने के लिए जारी किया व्हिप

मुंबई में होने वाली आज पांच जुलाई को एनसीपी की बैठक के लिए पार्टी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को सभी विधायकों को ‘व्हिप’ जारी कर उन्हें मौजूद रहने का निर्देश दिया है. चीफ व्हीप जितेन्द्र आव्हाड ने एक पंक्ति वाले इस व्हिप में कहा है कि शरद पवार ने पांच जुलाई को वाई बी चव्हाण सेंटर में अपराह्न एक बजे बैठक बुलाई है और सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य है. अजित पवार के शिवसेना-भाजपा सरकार में आठ अन्य विधायकों के साथ रविवार को शामिल होने के बाद शरद पवार ने आव्हाड को चीफ व्हीप नामित किया है.

Maharashtra Political Crisis Live: मुंबई में बैठक करेगा अजित पवार गुट

उधर खबर यह भी है कि एनसीपी का अजित पवार गुट भी बुधवार को मुंबई में एक अलग बैठक करेगा. अजित पवार गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष से प्रदेश एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल और जितेन्द्र आव्हाड को सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की मांग की है. विधानसभा में एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं.

Maharashtra Political Crisis Live: कांग्रेस की मैराथन बैठक में नेता प्रतिपक्ष के पद पर फैसला नहीं

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की मैराथन बैठक में नेता प्रतिपक्ष पर कोई फैसला नहीं हो सका. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एचके पाटिल ने कहा कि पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर सही समय पर फैसला करेगी. महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी पाटिल ने यह भी कहा कि एनसीपी नेता अजित पवार के शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने के मद्देनजर राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पार्टी इंतजार करेगी. कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि बैठक में राज्य की राजनीतिक स्थिति, कांग्रेस और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की रणनीति पर चर्चा हुई.

Maharashtra Political Crisis Live: एकनाथी शिवसेना की कोर समिति की बैठक

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की कोर समिति ने अजित पवार सहित एनसीपी नौ विधायकों के प्रदेश सरकार में शामिल होने के बाद राज्य में उपजे राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए मंगलवार रात यहां एक बैठक की. पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि यह बैठक स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के आधिकारिक आवास पर हुई. महाराष्ट्र में मौजूदा मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री शिंदे सहित शिवसेना के दस मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में भाजपा के भी इतने ही मंत्री शामिल हैं.

Maharashtra Political Crisis Live: शरद पवार से मिलकर बदल गया मन : अमोल कोल्हे

एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि वह महाराष्ट्र के हालिया घटनाक्रम से व्याकुल थे और पार्टी छोड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी प्रमुख शरद पवार से मिलकर अपने मन की बात कहने के बाद उनका विचार बदल गया. पेशे से अभिनेता अमोल कोल्हे राजभवन में अजित पवार के एकनाथ शिंदे नीत सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की और आठ अन्य एनसीपी विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान मौजूद थे. उन्होंने बाद में बयान जारी करके कहा था कि उनकी निष्ठा शरद पवार के साथ है.

Maharashtra Political Crisis Live: राज ठाकरे का दावा : महाराष्ट्र के नये राजनीतिक घटनाक्रम को शरद पवार का आशीर्वाद

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने दावा किया कि राज्य के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को खुद एनसीपी के प्रमुख शरद पवार का आशीर्वाद हासिल हो सकता है. राज ठाकरे महाराष्ट्र में अजित पवार सहित राकांपा के नौ विधायकों के एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने के बारे में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में जो हुआ वह बेहद घृणित है. यह महाराष्ट्र के मतदाताओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है. मनसे प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में इन सब चीजों की शुरुआत शरद पवार ने की. उन्होंने पहली बार 1978 में ‘पुलोद’ (पुरोगामी लोकशाही दल) सरकार का प्रयोग किया था. महाराष्ट्र ने पहले कभी ऐसे राजनीतिक परिदृश्य नहीं देखे थे. ये सारी चीजों पवार से शुरू हुईं और पवार पर ही खत्म हो गईं. उन्होंने दावा किया कि हालिया घटनाक्रम के पीछे खुद शरद पवार हो सकते हैं. राज ठाकरे ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वाल्से-पाटिल और छगन भुजबल उनमें से नहीं हैं, जो (अपने दम पर और शरद पवार के आशीर्वाद के बिना) अजित पवार के साथ जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें