20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kerala Assembly Elections 2021 : कांग्रेस ने केरल चुनाव के लिए जारी की 86 उम्मीदवारों की सूची, पूर्व सीएम ओमन चांडी इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Kerala Chunav 2021 Congress 86 Candidates List Latest News केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी (Former CM Ommen Chandy) को पुथुपल्ली सीट (Pudupally Seat) से उम्मीदवार बनाया है. जबकि, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला (Ramesh Chennithala) को हरिपद सीट (Haripad Seat) से मैदान में उतारा है.

Kerala Chunav 2021 Congress 86 Candidates List Latest News केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी (Former CM Ommen Chandy) को पुथुपल्ली सीट (Pudupally Seat) से उम्मीदवार बनाया है. जबकि, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला (Ramesh Chennithala) को हरिपद सीट (Haripad Seat) से मैदान में उतारा है.

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने केरल चुनाव के लिए वतकारा से सांसद के मुरलीधरन (K Muraleedharan) को तिरुवनंतपुरम की नेमोम विधानसभा सीट (Nemom Constituencies) से टिकट दिया है. गौर हो कि वर्ष 2016 के चुनाव में भाजपा सिर्फ इसी सीट पर जीत दर्ज कर सकी थी. कांग्रेस पार्टी केरल में 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने पार्टी आलाकमान और स्क्रीनिंग कमेटी से विचार-विमर्श के बाद दिल्ली में 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

कांग्रेस ने अभिनेता धर्माजन को कोझिकोड जिले की बालुस्सेरी सीट से उतारा है. वहीं, पूर्व पर्यटन मंत्री एपी अनिल कुमार वंदूर सीट और युवा कांग्रेस नेता शफी परमबिल पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे. परमबिल का पलक्कड़ में भाजपा उम्मीदवार और मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन से होगा. जबकि, युवा नेताओं वी टी बलराम को त्रिथला से, ए एम रोहित को पोन्नानी से, डॉ सरीन पी को ओट्टापलम से और के एम अभिजीत को कोझिकोड उत्तर सीट से टिकट मिला है.

2016 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर

– 2016 केरल विधानसभा चुनाव में सीपीआई (एम) को 58

– कांग्रेस को 22

– सीपीआई को 19

– इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 18

– केरल कांग्रेस (एम) को 6

– जनता दल (सेक्युलर) को 3

– एनसीपी को 2

– बीजेपी को 1 और अन्य को 11 सीटें मिली थीं.

Also Read: Assam Assembly Elections 2021 भाजपा ने असम चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जानें किसे कहां से मिला मौका

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel