25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JN.1 वैरिएंट क्या है? नये वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, केरल में कोराना से सत्रह दिनों में 10 मौत

केरल की एक 78 वर्षीय महिला भारत की पहली ऐसी संक्रमित हैं, जिसके Sars-CoV-2 के JN.1 वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार एक्टिव हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक अहम बैठक बुलाई है.

देश में कोरोना के नये वैरिएंट ने फिर टेंशन बढ़ा दी है. जी हां…देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 260 नये मामले आने के बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 1,828 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर इस बाबत जानकारी दी गई. कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से अकेले 111 मामले केरल से मिले जिसके बाद इस राज्य की टेंशन बढ़ गई है. कोविड-19 से एक मरीज की मौत भी यहां हुई है. इस बीच आपको बता दें कि केरल की एक 78 वर्षीय महिला भारत की पहली ऐसी संक्रमित हैं, जिसके Sars-CoV-2 के JN.1 वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. यह वहीं वैरिएंट है जो अन्य देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह बनी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है और देशों से इसपर निगरानी रखने को कहा गया है.

कैसे इस वैरिएंट को संक्रमित ने मात दी?

केरल के इस संक्रमित में हल्के लक्षणों की सूचना मिली थी. वह अपने संक्रमण से उबर भी चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि कैसे इस वैरिएंट को संक्रमित ने मात दी, जो अन्य देशों में परेशानी का सबब बन गया है. मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों से निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है. इस बीच खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कुछ राज्यों में कोविड-19 सहित सांस संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की 20 दिसंबर को समीक्षा करने वाले हैं.

केरल में कोराना से पंद्रह दिनों में 10 मौत

केरल में कोविड मामलों के साथ-साथ मौतों में भी वृद्धि देखी जा रही है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि केंद्र को भेजे गए आंकड़ों में बताया गया है कि, राज्य में पाए जाने वाले दैनिक मामले एक सप्ताह में लगभग तीन गुना हो चुके हैं, जबकि 1 से 17 दिसंबर तक 10 मौतें हुई हैं.

Also Read: COVID subvariant JN.1 found in Kerala, क्या फिर से आने वाली है कोरोना की लहर?, वीडियो

मोदी सरकार हुई एक्टिव

केंद्र की मोदी सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सांस संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि और देश में कोरोना वायरस के नए JN.1 वैरिएंट का पहला मामला आने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है. भारत का JN.1 वैरिएंट का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में सामने आया. इससे पहले, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक यात्री को सिंगापुर में JN.1 वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री कुछ राज्यों में हाल में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और कोविड-19 सहित गंभीर सांस की बीमारी (एसएआरआई) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं. ऑक्सीजन, अस्पताल के बिस्तर, वेंटिलेटर, दवाओं, डायग्नोस्टिक्स समेत अन्य इंतजाम और निगरानी के उपायों पर भी बात हो सकती है.

Also Read: कोरोना के नये वेरिएंट JN.1 ने बढ़ाई टेंशन, तो ऐसे मीम्स हो रहे वायरल

JN.1 वैरिएंट क्या है?

JN.1 सब-वैरिएंट BA.2.86 (जिसे पिरोला के नाम से भी जाना जाता है) का एक नया सब-वैरिएंट है. अपने आप में यह तेजी से फैलने वाला ओमीक्रॉन वैरिएंट का एक ऑफ-शूट है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह अधिक प्रतिरक्षा प्रतिरोधी होता है. नवंबर में WHO वैज्ञानिकों द्वारा इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VOI) के रूप में पहचाना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें