26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान, अधिकारी बात नहीं सुनते तो उन्हें पीट दीजिए

giriraj singh news If government officials do not listen to you then beat them with bamboo Giriraj Singh जिस वक्त उन्होंने यह बात कही उस वक्त कई लोग मौजूद थे. उन्होंने एक व्यक्ति के शिकायत पर अधिकारियों की क्लास लगायी है. गिरिराज सिंह खोदावंदपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में कृषि संगोष्ठी में हिस्साा ले रहे थे.

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर दिया विवादित बयान

  • सरकारी अधिकारी बात नहीं सुनते तो बांस से मारिये

  • छोटी – छोटी बात मेरे सामने नहीं रखें

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने इलाके के अधिकारियों की क्लास लगायी है ना सिर्फ उन्हें जमकर सुनाया बल्कि बांस से पीटने की भी बात कह दी. यह बात गिरिराज सिंह ने किसी सरकारी दफ्तर में नहीं बल्कि मंच पर कही.

जिस वक्त उन्होंने यह बात कही उस वक्त कई लोग मौजूद थे. उन्होंने एक व्यक्ति के शिकायत पर अधिकारियों की क्लास लगायी है. गिरिराज सिंह खोदावंदपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में कृषि संगोष्ठी में हिस्साा ले रहे थे.

Also Read:
31 मार्च से पहले कर लें यह जरूरी काम नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना

गिरिराज सिंह एक सभा में पहुंचे थे यहां एक व्यक्ति ने शिकायत कर दी कि सीओ उनकी बात नहीं सुनते इस पर गिरिराज सिंह ने भरे मंच में कहा, अगर कोई अधिकारी बात नहीं सुनें तो उनकी पिटाई कर दीजिए दोनों हाथ से बांस उठाइये उसे पीट दीजिए.

मुझे छोटी-छोटी बातों को कहने की जरूरत नहीं है, यह आपका अधिकार है. अगर आपके अधिकारों का हनन हुआ है तो मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं. आपके काम के लिए डीएम, एसडीओ, सांसद हैं. आपने मुझे सांसद बनाया है. आप अपना मनोबल ऊंचा रखिये.

Also Read: एक बार फिर डरा रहा है कोरोना संक्रमण, इन राज्यों में लगातार बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या

इस संभा में उन्होंने कहा, हम यह नहीं सुनना चाहते कि नहीं सुनता है अगर नहीं सुनता तो दोनों हाथ से बांस से मारो न, न सुने छ. किसी अधिकारी को कोई नजायज काम करने के लिए नहीं कहते औऱ ना किसी अधिकारी की नाजायज हरकत बर्दाश्त करेंगे. उन्होंने कहा, छोटी-छोटी बात मेरे सामने नहीं लाएं, यह आपका अधिकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें