14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिजबुल का टॉप कमांडर सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर ढेर, सेना ने कहा- सफल रहा अभियान

जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन Hizbul militants के A++ श्रेणी का टॉप कमांडर . डॉ. सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर मारा गया.aifullah alias Ghazi Haider killed भारतीय सेना, कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा मिलकर चलाये गये अभियान में इस खतरनाक आतंकी को मार गिराया गया. श्रीनगर इलाके के रंगरेथ में यह मुठभेड़ हुई. सेना के जवानों को इस हमले में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है. Hizbul's top commander

जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के A++ श्रेणी का टॉप कमांडर डॉ. सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर मारा गया. भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा मिलकर चलाये गये अभियान में इस खतरनाक आतंकी को मार गिराया गया. श्रीनगर इलाके के रंगरेथ में यह मुठभेड़ हुई. सेना के जवानों को इस हमले में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है.

जम्मू कश्मीर के डी जी पी दिलबाग सिंह ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए कहा- डॉ सैफुल्ला जो हिजबुल का टॉप कमांडर था मारा गया. यह ऑपरेशन सफल रहा

सैफुल्ला को मौत के घाट उतारने के बाद कश्मीर के आईजी ने कहा, हमें देर रात यह जानकारी मिली की आतंकी एक घर में छिपे हैं. हमने तुरंत छापेमारी की और इलाके को घेर लिया और उसे मार गिराया गया . एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

आतंकी को चारो तरफ से घेर लिया गया था जिसमें सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने साझा ऑपरेशन में इसे पूरा किया. सेना के जवानों ने जब आतंकी के भागने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा तो उपद्रवियों ने इस इलाके में हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिये.

Also Read: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की फिसली जुबान कहा, विश्वास दिलाओ हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा

उनकी कोशिश थी कि किसी तरह आतंकी के भागने में मदद की जाये. हिंसक प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे. किसी तरह इन पर नियंत्रण पाया गया.

जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का भी मौका दिया लेकिन दूसरी तरफ से गोलियां चली. जवाब में सेना भी फायरिंग शुरू की. इस ऑपरेशन में हिजबुल का टॉप कमांडर सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर मारा गया .

Also Read: भाजपा बनने के चक्कर में कांग्रेस खत्म हो जायेगी : शशि थरूर

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि हमनें ऑपरेशन में सैफुल्लाह नाम के कमांडर को मार गिराया है. अभी उसकी पहचान की जा रही है, लेकिन 95 फीसदी तय है कि यह सैफुल्लाह ही है. इसके अलावा एक संदिग्ध आतंकी अरेस्ट भी किया गया है. डॉ. सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर की तलाश सुरक्षा बलों को लंबे समय से थी. रियाज नाइकू के बाद उसने इस इलाके की कमान संभाली थी. वह कई हमलों में शामिल भी रहा है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें