Heavy Rain Alert: मानसून की दस्तक के साथ देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. धीरे-धीरे देशभर में मानसून फैल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले 2 दिनों के दौरान केरल और लक्षद्वीप के कई जगहों पर तेज हवा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की बात कही है.

मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 मई को केरल में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भी अगले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर आज गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र है. इसके प्रभाव में 31 मई तक पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक मेघालय में कुछ स्थानों पर 30 मई को असाधारण भारी बारिश होने की संभावना है.

गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 30 मई को बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के साथ उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4 से 5 दिनों तक गरज और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की है.

इसके अलावा असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों, पूर्वोत्तर राज्यों के शेष हिस्सों तथा पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

आज (30 मई) बांग्लादेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 30 मई को असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है.

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है.
