मुख्य बातें
Happy Guru Purnima 2020, Wishes, messages, quotes, SMS, WhatsApp and Facebook status : 5 जुलाई 2020 यानी आज गुरु पूर्णिमा है. आज अपने गुरुओं को समर्पित उनको अपना आदर सम्मान दिखाने का दिन है. हिंदू पंचांग की बात करें तो आज का ये खास दिन गुरु पूर्णिमा का त्योहार आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को पड़ रहा है. आज साल का चौथा ग्रहण और तीसरा चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है. आज के दिन पूरे विधि विधान के साथ गुरु पूजन को महत्व दिया गया है. आज के दिन को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. क्योंकि चारों वेदों, 18 पुराणों, महाभारत की रचना का श्रेय महर्षि वेद व्यास को दिया जाता है. आइए गुरु पूर्णिमा के इस पावन दिन पर गुरुओं की पूजा और उनका सम्मान करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. आप भी अपने गुरुओं को शेयर करें हिंदी में खासतौर पर बनाया गया ये शुभकामना संदेश…
