19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drone Strike on Jammu Air Base : भारत देगा पकिस्तान को करारा जवाब ? पहली बार UAV से आतंकियों ने किया हमला

Drone Strike on Jammu Air Base : जम्मू एयरपोर्ट परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन के टेक्निकल एरिया के पास रविवार तड़के विस्फोटक से लदे दो ड्रोन गिरे, जिससे विस्फोट हुआ. इसमें वायुसेना के दो जवान घायल हो गये. वायुसेना के बेस पर हमले के लिए पहली बार अनमैंड एरियल व्हीकल (UAV) पर विस्फोटक रख निशाना बनाया गया. दो यूएवी का आतंकियों ने इस्तेमाल कर Mi-17 हैंगर के पास विस्फोटक गिराने का काम किया. एक धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि हैंगर के समीप एक बिल्डिंग की छत में छेद हो गया. Jammu Kashmir, UAV, Drone Attack, India First, India, Indo-pak, terror attack , Jammu Drone Attack

  • जम्मू वायुसेना स्टेशन पर पहली बार ड्रोन से आतंकवादी हमला

  • विस्फोट में एक इमारत की छत ढही, किसी भी उपकरण को नुकसान नहीं

  • एनआइए समेत अन्य एजेंसियां जांच में जुटी, ड्रोन के मार्ग को लगा रही पता

Drone Strike on Jammu Air Base : जम्मू एयरपोर्ट परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन के टेक्निकल एरिया के पास रविवार तड़के विस्फोटक से लदे दो ड्रोन गिरे, जिससे विस्फोट हुआ. इसमें वायुसेना के दो जवान घायल हो गये. वायुसेना के बेस पर हमले के लिए पहली बार अनमैंड एरियल व्हीकल (UAV) पर विस्फोटक रख निशाना बनाया गया. दो यूएवी का आतंकियों ने इस्तेमाल कर Mi-17 हैंगर के पास विस्फोटक गिराने का काम किया. एक धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि हैंगर के समीप एक बिल्डिंग की छत में छेद हो गया.

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के आतंकियों ने संभवत: पहली बार ड्रोन के जरिये हमला किया है. उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट रविवार तड़के 1:40 बजे हुआ, जिससे वायुसेना स्टेशन के टेक्निकल एरिया में स्थित एक इमारत की छत ढह गयी. इसके छह मिनट बाद दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ. बताया जा रहा है कि आतंकियों के निशाने पर एयरक्राफ्ट थे. इस विस्फोट के बाद देश के सभी एयरफोर्स स्टेशन को हाइ अलर्ट पर रखा गया है और वहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि वायुसेना स्टेशन पर हुआ हमला, आतंकी हमला था. उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां हमले के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए साथ मिल कर काम कर रही हैं. एनआइए की एक टीम भी जांच में जुट गयी है. फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि यह ड्रोन किधर से आया.

Also Read: Jammu Attack : एयर फोर्स स्टेशन पर हमले के पीछे क्या हो सकता है आतंकियों का उद्देश्य, जांच जारी…
यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज

हमले को लेकर वायुसेना के कनिष्ठ वारंट अधिकारी के आवेदन पर सतवारी थाने में विस्फोटक सामग्री अधिनियम, यूएपीए और आइपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि पाकिस्तानी आतंकियों ने हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया है.

आतंकी हमले की जांच

जम्मू कश्मीर पुलिस और एनआईए इस आतंकी हमले की जांच में जुटी हुई हैं. हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यूएवी भारत-पाकिस्तान सीमा पार से आया था या फिर इसे एयरबेस के समीप किसी बिल्डिंग से आपरेट करने का काम किया जा रहा था. लेकिन इस हमले के बाद इस यह इलाका ग्रे जोन युद्ध इलाके में जरूर तब्दील हो चुका है.

क्या भारत देगा पाकिस्तान को जवाब

इस हमले के बाद अब सबके मन में सवाल आ रहा है कि क्या भारत इस आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान को देगा. यदि आपको याद हो तो भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हवाई हमले दोनों के दौरान निकटतम हमले के खतरे को बेअसर करने के लिए व्यापक कदम उठाने का काम किया हैं. 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई नहीं की लेकिन कोर्ट में सबूत पेश किए और पाकिस्तान से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें