मुख्य बातें
Coronavirus Updates: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (covid 19,coronavirus in world) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. भारत में (covid 19,coronavirus in india) पिछले 24 घंटों में 9,304 नए कोविड 19 के मामले सामने आए है और 260 मौतें हुई हैं. इधर, अमेरिका (covid 19,coronavirus in us) और ब्राजील में कोरोना कहर थमने लगा है. एक दिन पहले की तुलना में बुधवार को दोनों ही देशों में नए मामलों और मृतकों की संख्या में कमी आई है. कोरोना से जुड़ी देश और दुनिया की खबर के लिए बने रहे हमारे साथ….
