31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Breaking News : वैश्विक आर्थिक मंदी की संभावना नहींः आईएमएफ प्रमुख

Breaking News Today : भाजपा पर बरसीं ममता बनर्जी, पूछा- गरीब 800 रुपये में सिलेंडर कैसे खरीदेगा? वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बहस पूरी, फैसला सुरक्षित. ताजा खबरों के लिए आप प्रभात खबर के साथ बने रहिए.

लाइव अपडेट

टीआरएस के उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गये

तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार वड्डिराजू रविचंद्र को सोमवार को तेलंगाना से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया गया. टीआरएस के सदस्य बंदा प्रकाश द्वारा इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा की सीट रिक्त हो गयी थी. रविचंद्र पिछड़ी जाति के नेता और व्यवसायी हैं.

अमेरिकी एफ-18 लड़ाकू विमान भारत में परिचालन क्षमता का करेंगे प्रदर्शन

दो बोइंग एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान गोवा में नौसैन्य अड्डे में अपनी परिचालन क्षमता दिखाने भारत पहुंचे हैं, क्योंकि भारतीय नौसेना अपने स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) विक्रांत के लिए लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा हासिल करने की योजना बना रही है.

वैश्विक आर्थिक मंदी की संभावना नहींः आईएमएफ प्रमुख

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की महानिदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने दुनिया के मंदी की तरफ बढ़ने को लेकर जतायी जा रही आशंकाओं पर सोमवार को कहा कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है. लेकिन, यह पूरी तरह परिदृश्य से बाहर भी नहीं है. जॉर्जिवा ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की यहां आयोजित सालाना बैठक में कहा कि आईएमएफ को 2022 के कैलेंडर वर्ष में वैश्विक वृद्धि 3.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो वैश्विक मंदी से कोसों दूर की स्थिति है.

कोविड-19 के बीए.4 स्वरूप से संक्रमित किशोरी पूरी तरह से ठीक हुई

तमिलनाडु में कोविड-19 ओमिक्रॉन बीए.4 सब लिनिएज स्वरूप का पहला मामला एक किशोरी का है, जो उस चार सदस्यीय परिवार का हिस्सा है, जिसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है. किशोरी ने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली थी. तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने सोमवार को कहा कि चेन्नई के पड़ोसी चेंगलपट्टू जिले की 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा ओमिक्रॉन बीए.4 सब लिनिएज स्वरूप से संक्रमित थी और वह अब पूरी तरह से ठीक हो गयी है.

बैंकों की उपभोक्ता सेवाओं में सुधार के लिए रिजर्व बैंक ने बनायी समिति

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों, एनबीएफसी एवं अन्य वित्तीय संस्थानों की उपभोक्ता सेवा की गुणवत्ता, प्रभाव एवं प्रचुरता के मूल्यांकन के लिए एक समिति गठित की है. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि इस छह-सदस्यीय समिति का प्रमुख पूर्व डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो को बनाया गया है. समिति को तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

24 और 25 मई को आईपीएल के लिए स्पेशल मिडनाइट मेट्रो सेवा

24 और 25 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच इडेन गार्डेंस में खेले जायेंगे. दर्शकों को असुविधा न हो, इसलिए मेट्रो रेलवे कोलकाता ने स्पेशल मिडनाइट मेट्रो सेवा देने की घोषणा की है.

दिल्ली में कोरोना के 268 नये मामले सामने आये

दिल्ली में कोरोना के 268 नये मामले सामने आये. पिछले 24 घंटे के दौरान 421 लोग स्वस्थ हुए. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1,819 है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.

मूसलाधार बारिश के अलर्ट के बाद केदारनाथ यात्रा रोकी गयी

मूसलाधार बारिश के अलर्ट के बाद केदारनाथ यात्रा रोक दी गयी है. रुद्रप्रयाग के सीओ प्रमोद कुमार ने कहा है कि मौसम विभाग की ओर से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किये जाने के बाद लोगों को केदारनाथ की यात्रा से रोक दिया गया है. लोगों से कहा गया है कि वे अपने होटलों में लौट जायें. मंदिर की ओर न बढ़ें. होटल में रहें, सुरक्षित रहें.

भाजपा पर बरसीं ममता बनर्जी, पूछा- गरीब 800 रुपये में सिलेंडर कैसे खरीदेगा?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आमतौर पर भाजपा चुनावों से पहले ऐसा करती है. बीपीएल श्रेणी के मुट्ठी भर लोग उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं. आखिर गरीब लोग 800 रुपये देकर रसोई गैस कैसे खरीदेंगे? बता दें कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के साथ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिल रहे एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है.

समस्याओं के समाधान में भारतीयों का आत्मविश्वास चारों ओर दिखाई दे रहा है

समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीयों का जो आत्मविश्वास है, ये आज हर क्षेत्र में, हर दिशा में, हर कदम पर दिखाई दे रहा है. ग्लोबल सप्लाई चेन को जिस तरह बीते दो सालों में नुकसान पहुंचा है, पूरी सप्लाई चेन सवालिया निशान में घिरी हुई है. आज सारी दुनिया के लिए यह अपने आप में एक बहुत बड़ा संकट बना हुआ है. भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए हम आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आत्मनिर्भरता का हमारा ये संकल्प सिर्फ भारत के लिए है, ऐसा नहीं है. यह एक स्टेबल, ट्रस्टेड ग्लोबल सप्लाई चेन के लिए भी बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट है.

भारत जिस स्पीड और स्केल पर काम कर रहा है, वह अभूतपूर्व है- पीएम मोदी

आज पूरी दुनिया को एहसास हो रहा है कि जिस स्पीड और स्केल पर भारत काम कर सकता है, वह अभूतपूर्व है. दुनिया को आज ये भी दिख रहा है कि जिस स्केल पर भारत अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंस्टीट्यूशनल कैपासिटी बिल्डिंग पर जोर दे रहा है, वह अभूतपूर्व है. इसमें जापान एक अहम भागीदार है. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हो, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भारत-जापान सहयोग के बहुत बड़े उदाहरण हैं.

भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं वोट कर रही हैं

भारत के चुनावों को देखते होंगे, तो ध्यान आता होगा, कि पुरुषों से ज्यादा महिलाएं वोट कर रही हैं. ये इस बात का प्रमाण हैं कि भारत में डेमोक्रेसी सामान्य नागरिकों के हक के प्रति कितनी सजग, समर्पित है और हर नागरिक को कितना सामर्थ्यवान बनाती है. मूल सुविधाओं के साथ-साथ भारत के एस्पिरेशंस को नया आयाम दे रहे हैं.

समस्या कितनी ही बड़ी क्यों न हो, भारत उसका समाधान ढूंढ़ता है

पीएम मोदी ने कहा कि समस्या कितनी ही बड़ी क्यों न हो, भारत उसका समाधान ढूंढ़ता है. जब पूरी दुनिया में कोरोना फैला, तो हमने न केवल वैक्सीन बनायी, बल्कि मेड इन इंडिया वैक्सीन 100 से अधिक देशों को लगायी गयी.

पीएम मोदी ने भारत-जापान संबंधों को इस तरह से किया परिभाषित

हमारे महापुरुषों की ऐसी ही पवित्रता हमारे संबंधों की गहराई को स्पष्ट करते हैं. हमारे राजनयिक संबंधों को 70 साल होने जा रहे हैं. भारत और जापान नेचुरल पार्टनर हैं. भारत के विकास में जापान की महत्वपूर्ण भूमिका रही. जापान से हमारा रिश्ता आत्मीयता का है. अध्यात्म का है. जापान से हमारा रिश्ता सहयोग का है. अपनेपन का है. इसलिए एक प्रकार से हमारा रिश्ता सामर्थ्य का है. सम्मान का है. ये रिश्ता विश्व के लिए साझे संकल्प का भी है. जापान से हमारा रिश्ता बुद्ध का है. बोध का है. ज्ञान का है.

स्वामी विवेकानंद ने की थी जापान की प्रशंसा

स्वामी विवेकानंद जब अपने ऐतिहासिक संबोधन के लिए शिकागो जा रहे थे, उससे पहले वह जापान आये थे. जापान ने उनके मन-मस्तिष्क पर एक गहरा प्रभाव छोड़ा. जापान के लोगों की देशभक्ति, जापान के लोगों का आत्मविश्वास, यहां का अनुशासन, स्वच्छता के लिए जापान के लोगों की जागरूकता की विवेकानंद ने इसकी खुलकर प्रशंसा की.

प्रधानमंत्री मोदी तोक्यो में थोड़ी देर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोक्यो में थोड़ी देर में कम्युनिटी प्रोग्राम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय समुदाय के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने जापान के व्यापारियों के साथ बैठक की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में बिजनेसमेन के साथ की राउंड टेबल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान में हैं. यहां उन्होंने आज जापानी व्यवसायियों के साथ तोक्यो में राउंड टेबल मीटिंग की.

वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बहस पूरी, फैसला सुरक्षित

वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बहस पूरी हो गयी है. कोर्ट ने फैसला मंगलवार (23 मई 2022) तक सुरक्षित रख लिया है.

पीएम मोदी ने टोक्यो में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट भाग लिया

जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने टोक्यो में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट में भाग लिया.

पीएम मोदी ने सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के बोर्ड निदेशक मासायोशी से की मुलाकात

क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने जापान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के बोर्ड निदेशक मासायोशी सोन से टोक्यो में मुलाकात की.

मेडिकल चेकअप के लिए पटियाला के अस्पताल में भर्ती कराए गए नवजोत सिंह सिद्धू

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,022 नए मामले दर्ज, 46 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,099 लोग डिस्चार्ज किए गए. हालांकि, कोरोना के संक्रमण से करीब 46 लोगों की मौत भी हो गई है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 14,832 तक पहुंच गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.69 फीसदी दर्ज की गई है.

श्रीनगर में लश्कर के दो हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ के 2 स्थानीय हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन आतंकवादियों के पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 राउंड और 1 साइलेंसर सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दिया है.

मुंबई के वर्ली की हैप्पी होम एंड स्कूल फॉर द ब्लाइंड में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की वर्ली में सोमवार की सुबह हैप्पी होम एंड स्कूल फॉर द ब्लाइंड की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. आगजनी की इस घटना में हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आगजनी की सूचना मिलने के बाद अग्नि शमन विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर फिलहाल आग पर काबू पा लिया है.

राजस्थान की बूंदी में जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

राजस्थान के बूंदी जिले में वन्य जमीन पर ‘अवैध कब्जे' को लेकर विवाद के बाद रविवार को कुछ ग्रामीणों ने 40 साल के एक श्रमिक को कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी और एक ट्रैक्टर से पैर कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि इस वारदात के सिलसिले में नौ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा मुख्य आरोपी होने के संदेह में उनमें से दो को हिरासत में लिया गया है. मृतक की पहचान ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के श्रमिक सुखलाल गुर्जर के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार, तालेरा थानाक्षेत्र के चांद का तालाब का बाशिंदा गुर्जर रविवार सुबह मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था, तब उस पर आरोपियों ने हमला कर दिया. सूचना मिलने पर उसके परिवार के सदस्य और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वे उसे कोटा में एक अस्पताल में ले गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि घास की जमीन को लेकर गुर्जर का कुछ ग्रामीणों के साथ विवाद था.

हरियाणा के हिसार में दो आदमी कुंआ में फंसे, बचाव कार्य जारी

हरियाणा के हिसार में रविवार को इलेक्ट्रिक मीटर लगाने नीचे उतरे दो व्यक्ति कुएं का एक हिस्सा धंस जाने से अंदर फंस गए हैं. पुलिस ने बताया कि इन दोनों के लिए बचाव अभियान चल रहा है. पुलिस के अनुसार, जयपाल (50) एवं जगदीश (43) इलेक्ट्रिक मोटर लगाने के लिए एक पुराने कुंए में उतरे थे. इसी बीच उसका एक हिस्सा धंस गया और वे दोनों अंदर ही फंस गए. इसके बाद स्थानीय निवासियों ने इस बात की जानकारी प्रशासन को दिया, जिसके बाद उन दोनों को बचाने के लिए जेसीबी मशीनें एवं ट्रैक्टर लगाए गए. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर मौजूद है.

मामूली कहासुनी में एक बहन ने लगाई फांसी, दूसरी ने खाया जहर, मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में माता-पिता के साथ कहासुनी के बाद 16 साल की एक लड़की ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली. बड़ी बहन को मरा हुआ देखकर उसकी छोटी बहन ने फिनाइल पी ली, जिसे बाद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना मनकपुर थानाक्षेत्र के माधवनगर इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि इसी साल 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुई साक्षी तिवारी की शनिवार को अपने माता-पिता से कहासुनी हो गई. इसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी. उसे मृत देख स्तब्ध होकर उसकी छोटी बहन शिवांगी ने फिनाइल पी ली, लेकिन उसके रिश्तेदार उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि उसे साक्षी का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने कथित तौर पर कहा है कि वह अपने माता-पिता से मतभेद के चलते अपनी जान दे रही है. इस संबंध में असामयिक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें