23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लद्दाख में चीनी सेना को जवाब देने के लिए तैयार है-ब्रह्मोस, निर्भय और आकाश, बड़े पैमाने पर हुई तैनाती

Brahmos akash and nirbhay millile has been deployed by indian army at ladakh sector to counter chinese threat : लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बाद किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भारत ने 500 किलोमीटर के रेंज वाल ब्रह्मोस क्रज मिसाइल, 800 किलोमीटर रेंज वाले निर्भय और धरती से आकाश में लक्ष्य भेदने वाले आकाश मिसाइल की तैनाती यहां की है. गौरतलब है कि लद्दाख में जारी तनाव और झड़प के बाद चीनी सेना ने तिब्बत और शिनजियांग में दो हजार किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाले हथियारों और मिसाइल को तैनात किया है.

नयी दिल्ली : लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बाद किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भारत ने 500 किलोमीटर के रेंज वाल ब्रह्मोस क्रज मिसाइल, 800 किलोमीटर रेंज वाले निर्भय और धरती से आकाश में लक्ष्य भेदने वाले आकाश मिसाइल की तैनाती यहां की है. गौरतलब है कि लद्दाख में जारी तनाव और झड़प के बाद चीनी सेना ने तिब्बत और शिनजियांग में दो हजार किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाले हथियारों और मिसाइल को तैनात किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार भारत ने किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए यहां सुपरसोनिक ब्रह्मोस, सबसोनिक निर्भय और आकाश को तैनात किया है ताकि चीन को जवाब दिया जा सके. लद्दाख सेक्टर में ब्रह्मोस मिसाइल की पर्याप्त संख्या तैनात है, जिसमें एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमान से स्टैंड-ऑफ हथियार पहुंचाने का विकल्प है. इसके अलावा, ब्रह्मोस का उपयोग भारत के द्वीप क्षेत्रों में कार निकोबार एयर बेस का उपयोग करके हिंद महासागर में चोक पॉइंट बनाने के लिए किया जा सकता है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया है कि भारतीय वायुसेना का कार निकोबार एयर बेस SU-30 MKI के लिए उन्नत लैंडिंग ग्राउंड है, जिसका उपयोग एयर-टू-एयर रिफ्यूलेर्स का उपयोग कर सकते हैं.

Also Read: सुशांत सिंह की मौत मामले में जांच में हो रही देरी पर सीबीआई ने कहा- हर पहलू की हो रही है जांच, किसी एंगल को छोड़ा नहीं गया

जानकारी के अनुसार सेना ने लद्दाख में निर्भय सबसोनिक मिसाइल की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की है. यह मिसाइल जमीन से 100 मीटर से चार किमी के बीच उड़ान भरने में सक्षम है और टारगेट तय कर लेता है. निर्भय मिसाइल सतह से सतह पर हमला करता है.

भारतीय सेना ने जिस तीसरे हथियार पर भरोसा किया है वह है आकाश . आकाश को लद्दाख सेक्टर में एलएसी के निकट तैनात किया गया है. यह चीनी सेना के घुसपैठ पर लगाम कसेगा. चीन ने अपने सेना की तैनाती अक्साई चिन और वास्तविक नियंत्रण रेखा के निकट काशगर, होटन और ल्हासा में भी की है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें