रायगढ़-रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
बस्तर जिले के दरभा में नक्सली हमले में मृत नंद कुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल का आज उनके गृहग्राम नंदेली में अंतिम संस्कार किया गया. पटेल के छोटे बेटे उमेश पटेल ने अपने पिता और बड़े भाई की चिता को मुखाग्नि दी.
आज सुबह नंदेली स्थित पटेल के मकान से गमगीन माहौल में पिता और पुत्र की शवयात्रा शुरु हुई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण नंद कुमार पटेल अमर रहे जैसे नारे लगाते हुए साथ चल रहे थे. लगभग एक किलोमीटर दूर नंद कुमार पटेल के पिता और माता की समाधि के करीब शवयात्रा समाप्त हुई.
अंतिम संस्कार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री रमन सिंह, रमन मंत्रिमंडल के सदस्य, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
इधर अंतिम संस्कार के दौरान कुछ ग्रामीणों ने राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए हांलाकि वे बाद में शांत हो गए. इस दौरान नंदेली और आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने इस नक्सली हिंसा की निंदा भी की.
बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था जिसमें नंद कुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल, पूर्व विधायक उदय मुदलियार समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 37 लोग घायल हो गए है. शुक्ल का इलाज दिल्ली के पास गुडगांव के एक अस्पताल में किया जा रहा है.