ठाणे : ठाणे के कल्याण नगर में एक सेप्टिक टैंक से एक युवती का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ. पुलिस ने आज बताया कि अज्ञात शव एक बोरी में बंद था जिसे कल्याण डोंबीविली नगर निगम के शौचालय के सेप्टिक टैंक में फेंका गया था और यह लगभग एक हफ्ते से अधिक समय से वहां पड़ा था.
कल जब क्षेत्र के लोगों को शौचालय के सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आयी, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला जो बुरी तरह सड़ा हुआ था और इसकी पहचान करना मुश्किल था.
कोलसेवाडी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य मिटाने) का मामला दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आगे की जांच जारी है.