हैदराबाद: होली का जश्न मनाने के दौरान सिकंदराबाद से कांग्रेस के सांसद अंजन कुमार यादव के पुत्र और उसके साथियों ने कथित तौर पर एक कांस्टेबल पर हमला किया.पुलिस ने आज बताया कि अरविंद यादव और उसके साथियों ने कथित तौर पर कांस्टेबल वामसी की कल रात यहां गोला खिडकी इलाके में उस वक्त पिटाई की जब उसने सडक किनारे उनके कार खडी करने और सडक के बीच में लकडी लगाकर आग जलाने को लेकर आपत्ति की.
कांस्टेबल ने बाद में एक शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद हुसैनी आलम थाने ने अरविंद और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 332 (लोकसेवक को अपने कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाने) और 506 (आपराधिक रुप से डराना-धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया.हुसैनी आलम थाना के प्रभारी ए बालाजी ने कहा, ‘‘वह (अरविंद) और उसके साथी मामला दर्ज किए जाने के बाद से फरार हैं. उन्हें पकडने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं