मेरठ: इस बार मेरठ समेत जोन के गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्घनगर, बुलन्दशहर समेत नौ जिलों में होली पर रात 10 बजे के बाद डीजे पर सख्ती से पाबंदी रहेगी.
आईजी जोन आलोक शर्मा ने बुधवार को कहा कि होली पर रात 10 बजे के बाद यदि कहीं डीजे बजता दिखेगा तो उसको जब्त कर लिया जाएगा. आईजी के अनुसार पिछले एक दशक के दौरान जोन के जिन इलाकों में होली के मौके पर झगड़े हुए हैं वहां के लोंगो को मुचलका पाबंद किया जाएगा. आईजी ने कहा कि होली शांतिपूर्वक तरीके से निपटे इसके लिए जोन के सभी इलाकों में पुलिस और प्रशासन द्वारा शांति कमेटी की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.
आईजी जोन आलोक शर्मा ने कहा कि कहीं पर भी परंपरा से हट कर होलिका जलाने की अनुमति किसी को नही दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों से जनपद में फरार चल रहे बदमाशों की भी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.