28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पाबंदी

मेरठ: इस बार मेरठ समेत जोन के गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्घनगर, बुलन्दशहर समेत नौ जिलों में होली पर रात 10 बजे के बाद डीजे पर सख्ती से पाबंदी रहेगी. आईजी जोन आलोक शर्मा ने बुधवार को कहा कि होली पर रात 10 बजे के बाद यदि कहीं डीजे बजता दिखेगा तो उसको जब्त कर लिया […]

मेरठ: इस बार मेरठ समेत जोन के गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्घनगर, बुलन्दशहर समेत नौ जिलों में होली पर रात 10 बजे के बाद डीजे पर सख्ती से पाबंदी रहेगी.

आईजी जोन आलोक शर्मा ने बुधवार को कहा कि होली पर रात 10 बजे के बाद यदि कहीं डीजे बजता दिखेगा तो उसको जब्त कर लिया जाएगा. आईजी के अनुसार पिछले एक दशक के दौरान जोन के जिन इलाकों में होली के मौके पर झगड़े हुए हैं वहां के लोंगो को मुचलका पाबंद किया जाएगा. आईजी ने कहा कि होली शांतिपूर्वक तरीके से निपटे इसके लिए जोन के सभी इलाकों में पुलिस और प्रशासन द्वारा शांति कमेटी की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.

आईजी जोन आलोक शर्मा ने कहा कि कहीं पर भी परंपरा से हट कर होलिका जलाने की अनुमति किसी को नही दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों से जनपद में फरार चल रहे बदमाशों की भी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें