श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच यहां एक कॉलेज के पास झड़प शुरू हो गयी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि छात्रों का एक समूह लाल चौक के निकट मौलाना आजाद मार्ग पर श्री प्रताप कॉलेज के निकट विरोध प्रदर्शन कर रहा था.
Kashmir violence: JK Police calls on its personnel to exercise 'extreme caution'
Read @ANI_news story:https://t.co/X7NnjzmnQ1 pic.twitter.com/kWqSPq35gs
— ANI Digital (@ani_digital) April 17, 2017
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वहां से हटने के लिए कहा, लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से नहीं हटे और सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे. इससे दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गयी. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें : मानव ढाल के मामले में सैन्य अधिकारी को मिलेगा सरकार का साथ, कहा – मुसीबत में किया गया यह काम
अधिकारी के अनुसार, अंतिम खबर आने तक झड़प जारी थी. छात्रों के समूहों ने यहां दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में डिग्री कॉलेज के ‘छात्रों पर क्रूरता’ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था. पुलवामा में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में कई घायल हो गये थे.