मुंबई: मुंबई पुलिस ने शनिवार को 16 साल के लड़के का कथित रुप से अपहरण करके उसे कर्नाटक ले जाने पर 23 साल की अध्यापिका को गिरफ्तार किया.
लड़के के पिता ने मुंबई के वकोला पुलिस थाने में शिकायत दायर करके कहा था कि नौवीं कक्षा में पढने वाला उनका बेटा 25 जनवरी से घर नहीं लौटा है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस दिन लड़के ने अपने पिता से कहा था कि वह कुछ कपड़े लेने बाहर जा रहा है. देर रात तक उसके नहीं लौटने पर पिता ने शिकायत दर्ज कराई.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसकी अध्यापिका अंजलि सिंह की लड़के से दोस्ती थी और वे इंटरनेट संदेश एप्लीकेशन ‘व्हाट्सएप’ से संपर्क में थे.अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों अक्सर बाहर जाया करते थे.