अहमदाबाद: मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों ने शनिवार शाम यहां आयोजित आप नेता अरविन्द केजरीवाल की रैली में पथराव किया.प्रदर्शनकारियों ने विजय चौक पर आयोजित रैली में हंगामा करने का प्रयास किया. इस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें गुजरात में विकास के दावों के मुद्दे पर वाद-विवाद के लिए मंच पर बुलाया लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से चले गए.
आप नेता गोपाल राय जिस वक्त रैली को संबोधित कर रहे थे उसी वक्त केजरीवाल ने पुलिस से कहा, ‘‘उन्हें परेशान ना करें, वे हममें से ही एक हैं. लोकतांत्रिक प्रणाली में उन्हें प्रदर्शन करने का अधिकार है.’’ आप की रैली शुरु होते ही करीब 50 प्रदर्शनकारी ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाने लगे. पुलिस उन्हें हटाने का प्रयास कर रही थी.
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने नारेबाज कर रहे लोगों से शांत रहने को कहा और पुलिस से उन्हें वहां से नहीं भगाने की अपील की.