21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू के बाद अब जेयू में लगे कश्मीर समेत मणिपुर और नगालैंड की आजादी के नारे

नयी दिल्ली/कोलकाता : फरवरी, 2016 में देश की राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में तथाकथित तौर पर आजादी के नारे लगाये जाने के करीब एक साल बाद अब अंग्रेजों की औद्योगिक राजधानी कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में भी छात्रों की ओर से आजादी के नारे लगाने का मामला सामने आया है. […]

नयी दिल्ली/कोलकाता : फरवरी, 2016 में देश की राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में तथाकथित तौर पर आजादी के नारे लगाये जाने के करीब एक साल बाद अब अंग्रेजों की औद्योगिक राजधानी कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में भी छात्रों की ओर से आजादी के नारे लगाने का मामला सामने आया है. कोलकाता के इस विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से आजादी के नारे लगाने वाला वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि छात्र कश्मीर और मणिपुर के साथ नगालैंड की आजादी की मांग कर रहे हैं.

इंटरनेट और सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में विश्वविद्यालय परिसर को दिखाया गया है, जिसमें फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के बाहर लाल शर्ट पहने एक छात्र करीब 25-30 अन्य छात्र-छात्राओं के घेरे के बीच में घूम-घूमकर आजादी के नारे उछाल रहा है. 27 सेकंड के इस विडियो के शुरुआती 5 सेकंड में आवाज काफी धीमी है, लेकिन ‘आजादी’ शब्द सुनाई दे रहा है.

इसके बाद आवाज तेज होती है और छात्र नारे लगाते हैं- आगे से बोलो, आजादी! पीछे से बोलो, आजादी! इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों की आजादी के नारे लगाते हुए छात्र कहते हैं- कश्मीर मांगे, आजादी! मणिपुर मांगे, आजादी! नगालैंड मांगे, आजादी! आजादी के नारे लगवाने वाले छात्र का नाम सुबोमोय शोम है. छात्रों का यह प्रदर्शन दरअसल संघ के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के विरोध में था. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध और इसाइयों पर होने वाले अत्याचार के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया था.

बता दें कि पिछले साल की फरवरी में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की बरसी पर पहली बार इस तरह आजादी के नारे लगाये गये थे. इस घटना के बाद जेएनयू छात्रसंघ के तत्कालीन अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उनके साथी उमर खालिद को जेल जाना पड़ा था. उस दौरान भी जादवपुर विश्वविद्यालय में जेएनयू के समर्थन में प्रदर्शन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें