इंफाल : मणिपुर में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हुआ है. आखिरी चरण के मतदान में लोगों का उत्साह अपने चरम पर रहा और 86 फीसदी की रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही मणिपुर की राजधानी इंफाल से एक ब्लास्ट की खबर आयी.
यह ब्लास्ट शाम 6.15 बजे के करीब इंफाल बाजार में कस्तुरी पुल के पास हुआ. ब्लास्ट में 8 लोग घायल हो गये. जिसमें दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक ब्लास्ट किसने और क्यों की इसकी जानकारी नहीं मिल पायी थी. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी थी और ब्लास्ट की जांच भी आरंभ कर दी गई थी. सभी घायलों का इलाज अस्पाल में चल रही है.
#UPDATE 8 injured in blast that took place near Kasturi Bridge in Imphal Bazar #Manipur
— ANI (@ANI) March 8, 2017