नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को रोहिणी इलाके में दो जुड़वा बच्चों (3 साल) की वॉशिंग मशीन में गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक छोटी सी लापरवाही से एक मां की गोद सुनी हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में जुड़वां भाइयों की वॉशिंग मशीन में डूबने से मौत हो गयी. दोनों की उम्र तीन साल बतायी जा रही है. यह घटना उस वक्त हुई, जब बच्चों की मां डिटर्जेंट खरीदने गयी थी. पुलिस ने बताया कि नक्ष और नीशू नाम के जुड़वां बच्चे करीब 30 मिनट तक वॉशिंग मशीन के भीतर थे. इसके बाद उनके पिता ने उन्हें मशीन में गिरा देखा. वॉशिंग मशीन के स्पिनिंग टब में करीब 15 लीटर पानी भरा था और माना जा रहा है कि वॉशिंग मशीन पर चढ़ने के बाद वे स्पिनर में गिर गये.
बच्चों की मां रेखा ने बताया कि उसने वॉशिंग मशीन में पानी भर कर रखा और दोपहर करीब 12:39 बजे पास की एक दुकान पर डिटर्जेंट खरीदने गयी. जब वह वापस आयी, तो उसने बच्चों को घर में नहीं देखा. इस पर वह चिल्लाई और अपने पति को बताया. पुलिस ने बताया कि एक बीमा कंपनी में काम करनेवाले रेखा के पति रविंदर आनन-फानन में अपने घर आये और पाया कि बच्चे वॉशिंग मशीन में पड़े हैं. बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे ने एक बार फिर हम सबको सचेत किया है कि हमें अपने बच्चों का ख्याल किस हद तक रखना चाहिए.