मुंबई : महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर गुरुवार को 227 वार्डों के मतों की गिनती शुरू हो गयी है. मतगणना के शुरुआती रुझान में शिवसेना दो सीटों पर बढ़त बनाये हुई है, जबकि भाजपा एक सीट पर आगे चल रही है. यह मतगणना अकोला में की जा रही है.
इस चुनाव के नतीजों पर राज्य की प्रमुख पार्टी भाजपा-शिवसेना की पैनी नजर बनी हुई है. इस समय भाजपा और शिवसेना की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. गुरुवार को बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के हुए चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. महाराष्ट्र की 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ 283 पंचायत समितियों के चुनावी नतीजों का गुरुवार को ऐलान होने वाला है. मंगलवार को हुई वोटिंग में औसतन 56.40 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीएमसी में वोटिंग का प्रतिशत 55.53 फीसदी दर्ज हुआ था. ये 25 सालों में सबसे ज्यादा मतदान है.