चेन्नई : शशिकला के करीबी ई पलानीसामी ने आज विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध कर दिया, उनके पक्ष में 122 मत पड़े. हालांकि मतदान के वक्त विपक्ष सदन में मौजूद नहीं था. मतविभाजन से पूर्व आज सुबह जब सदन का सत्र शुरू हुआ तो विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. हंगामा इतना जोरदार था कि टेबल-कुर्सी तक तोड़ दिये गये. स्पीकर का शर्ट फाड़ा गया. हालांकि तमाम हंगामे के बावजूद ई पलानीसामी अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बन गये हैं. ऐसे में सवाल यह है कि क्या पलानीसामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद शशिकला नटराजन की पार्टी में पकड़ मजबूत होगी?
Advertisement
क्या पलानीसामी के जरिये पार्टी पर पकड़ बनाये रख पायेंगी शशिकला?
चेन्नई : शशिकला के करीबी ई पलानीसामी ने आज विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध कर दिया, उनके पक्ष में 122 मत पड़े. हालांकि मतदान के वक्त विपक्ष सदन में मौजूद नहीं था. मतविभाजन से पूर्व आज सुबह जब सदन का सत्र शुरू हुआ तो विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. हंगामा इतना जोरदार था कि टेबल-कुर्सी […]
जयललिता के बाद शशिकला ने पार्टी पर ठोंका दावा
जयललिता के बाद शशिकला ने पार्टी पर अपना दावा ठोंक दिया और पार्टी की महासचिव बन गयीं. उनसे पहले यह पद जयललिता के पास था. शशिकला जयललिता की करीबी थीं, हालांकि इन दोनों के रिश्ते हमेशा बनते-बिगड़ते रहे, लेकिन जयललिता के अंतिम दिनों में शशिकला उनके साथ रहीं और पार्टी को एकजुट रखा. हालांकि अपने जीते जी जयललिता ने कभी शशिकला को कोई महत्वपूर्ण पद नहीं दिया और जब वह जेल गयीं, तो उन्होंने मुख्यमंत्री की कुरसी ओ पनीरसेल्वम को सौंपी. पनीरसेल्वम हमेशा जयललिता के खास रहे और जब जयललिता जेल से आयीं, तो उन्होंने सीएम की कुरसी उन्हें वापस सौंप भी दी थी. जयललिता की तबीयत खराब होने के बाद भी पनीरसेल्वम को ही सत्ता सौंपी गयी, लेकिन जयललिता के बाद शशिकला ने पार्टी पर तो अपना दावा ठोंका ही मुख्यमंत्री की कुर्सी भी पनीरसेल्वम से ले ली.
क्या पलानीसामी बनेंगे शशिकला के ‘भरत’
अब जबकि आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला जेल चलीं गयी हैं उन्होंने अपना उत्तराधिकारी पलानीसामी को चुना है. साथ ही टीटीवी दिनाकरण को उपमहासचिव बनाया. शशिकला ने पार्टी के की-पोस्ट पर अपने लोगों को बैठा दिया है, ऐसे में उम्मीद तो यही है कि पार्टी पर शशिकला जेल से भी पकड़ बनाकर रखेंगी. जिस तरह से एक कैसेट दुकान के संचालन से लेकर शशिकला ने तमिलनाडु की राजनीति में अपने लिए जगह बनायी, उसे उनकी काबिलियत ही माना जायेगा. हालांकि ओ पनीरसेल्वम जिन्होंने शशिकला के खिलाफ आवाज उठायी थी, वे यह कह रहे हैं कि वे लोगों को एकजुट करेंगे और शशिकला की सच्चाई बतायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement