चंडीगढ़/नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार यानी आज से तीन दिवसीय पंजाब यात्रा पर हैं. इस दौरान वे अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे. राहुल गांधी बादल परिवार के गढ में चुनाव प्रचार करने के अतिरिक्त अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रचार करेंगे. पंजाब के बाद राहुल 30 जनवरी को गोवा जाएंगे। गोवा में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि राहुल 27 जनवरी से 29 जनवरी तक पंजाब में पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे. पंजाब में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.
राहुल आज मजीठिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘‘वह मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र लांबी में शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करेंगे. बादल को इस सीट पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह चुनौती दे रहे हैं. सूत्रों के अनुसार , ‘‘राहुल गांधी जलालाबाद में भी कुछ जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.’
आपको बता दें कि कांग्रेस को पंजाब में सत्तारुढ अकाली-भाजपा गठबंधन और आप से त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करना पड रहा है. पार्टी राज्य में पिछले एक दशक से सत्ता से बाहर है.