अमेठी : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इशारे पर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी :सपा: सरकार उनकी ‘झाड़ू लगाओ, बेईमान भगाओ’ यात्रा में रुकावटें पैदा कर रही है. विश्वास ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘कांग्रेस के लोगों से पहले तो सपा के साथ मिलकर मुङो अण्डे और डण्डे दिखाये लेकिन जब मैं अमेठी से नहीं भागा तो प्रदेश सरकार राहुल के इशारे पर प्रशासन के जरिये मुझे अमेठी से भगाना चाहती है. प्रशासन ‘झाडू लगाओ, बेईमान भगाओ’ यात्र को बाधित कर रहा है.’’
उन्होंने दावा किया कि केंद्र में राहुल के इशारे पर 10 साल तक सरकार चली, तब उन्हें किसानों, विकलांगों, पूर्व सैनिकों और गरीबों की तकलीफें नहीं दिखीं, अब जाते वक्त उन्हें लोगों का दर्द नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल अपने प्रचार के लिये जो 500 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं. अगर वह अमेठी में खर्च कर दें तो यहां की सड़कें ठीक हो सकती हैं. खराब नलकूप ठीक हो सकते हैं और गरीबों को छत मिल सकती है.