नयी दिल्ली: आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली डाबर इंडिया ने ‘आयुर्वेद संवाद’ नाम से देश का पहला आयुर्वेदिक चिकित्सा जर्नल आज पेश किया. यह एक त्रैमासिक है जिसमें आयुर्वेदिक औषधियों पर होने वाले क्लिनिकल परीक्षण की विस्तृत जानकारी होगी.
डाबर इंडिया के अनुसंधान एवं विकास प्रमुख (आयुर्वेद) डाक्टर जे.एल.एन. शास्त्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारत में यह अपनी तरह का ऐसा चिकित्सा जर्नल है जिसमें आयुर्वेदिक दवाओं पर मूल वैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित लेख होंगे.’’ डाबर इंडिया के चिकित्सा विपणन प्रमुख डाक्टर दुर्गा प्रसाद ने कहा, ‘‘ चिकित्सा समुदाय के लिए ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध कराना इस जर्नल का लक्ष्य है. आयुर्वेद संवाद आयुर्वेद के सिद्धांतों और उसके लाभ के प्रचार में मदद करेगा.’’ आयुर्वेद संवाद का विमोचन भारत सरकार के आयुष विभाग की महासचिव शैलजा चंद्रा ने किया.