नयी दिल्ली : संसद में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने 15वीं लोकसभा के सत्र खत्म होने पर आज प्रेस कान्फ्रेंस किया. प्रेस कान्फ्रेंस में सुषमा स्वराज ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने संसद नहीं चलने के पीछे सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ मंत्रियों ने ही सदन को चलने नहीं दिया. उन्होंने कहा, कांग्रेस चाहती है कि वह देश को लूटती रहे और उन्हें कोई कुछ बोले भी नहीं.
भाजपा नेत्री ने कहा कि इस बार संसद बहुत कम दिनों के लिए चली. उन्होंने कहा, इस बार संसद में जो कुछ हुआ इससे देश की गरिमा बाधित हुई है. संसद में इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए घातक है. सुषमा स्वराज ने स्प्रे कांड के बारे में बोली, इस घटना ने सारी हदें पार कर दी.
सुषमा स्वराज ने संसद में जो बिल पास हुए उनकी सराहना की. उन्होंने कहा संसद में बहुत सारे ऐतिहासिक फैसले लिए गये, जो काफी संतोषप्रद थे. उन्होंने कहा अब हमलोग चुनाव में जाने की तैयारी कर रहे हैं और जनता जानती है कि हमारी सोच क्या है.
राज्यसभा में नेता प्रतिप्रक्ष अरुण जेटली ने भी सदन की कार्यवाही बाधित होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल को सबसे भ्रष्ट बताया. उन्होंने कहा कांग्रेस को पांच साल पलट कर देखनी चाहिए तब उन्हें अपने बारे में पता चलेगा कि उन्होंने देश को कहां लाकर खड़ा कर दिया है.