नयी दिल्ली : एबीपी न्यूज़-नीलसन के ताज़ा सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार में भाजपा का परचम लहरायेगा. इन दोनों राज्यों में मोदी का लहर साफ देखा जा सकता है. मोदी का लहर का असर आम जनता के सिर चढ़ कर बोल रहा है.
सर्वे के अनुसार यूपी में भाजपा को और पांच सीटों का फायदा हो सकता है, जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी महज़ एक सीट पर सिमट जाएगी, लेकिन बिहार में आप को कोई भी फायदा होता नजर नहीं आ रहा है.
सर्वे के मुताबिक केंद्र में सत्ताधारी कांग्रेस का यूपी-बिहार में लड़ाई में ही नहीं है. नरेंद्र मोदी का असर यूपी और बिहार में साफ दिख सहा है. मोदी के जादू से यूपी में सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां भी हासिए में जाती दिख रही हैं. इन दोनों राज्यों की कुल 120 में 61 सीटों पर भाजपा के कमल के खिलने के अनुमान हैं.
सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव हुए तो भाजपा को उत्तर प्रदेश की आधी यानी 40 सीटें मिल सकती हैं, तो कांग्रेस गठबंधन को 11 (कांग्रेस को 7 और आरएलडी को 4), बीएसपी को 13, एसपी को 14, आम आदमी पार्टी को एक और अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है.