नयी दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि उनकी पार्टी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.मायावती ने तीसरे मोरचे को भी ‘कमजोर मोरचा ’ करार देते हुए कहा कि इससे देश को फायदा नहीं होगा. उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. (अगले चुनावों में) भाजपा को सत्ता में आने से रोकना देशहित में होगा.’’ मायावती ने दावा किया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मोदी को लेकर आशंकित हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि मोदी जीतते हैं तो इससे देश में सांप्रदायिक ताकतों को बल मिलेगा. भाजपा विश्वसनीय नहीं है क्योंकि वह कहती कुछ है और करती कुछ.’’ भ्रष्टाचार रोधी छह लंबित विधेयकों के बारे में मायावती ने कहा कि हम विधेयकों का समर्थन करते हैं. ये विधेयक काफी पहले ही आ जाने चाहिए थे. अब सरकार, जो खुद भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हुई है, विधेयकों के जरिए अपनी छवि बदलने की कोशिश कर रही है.