चंदौली : उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में एक महिला ने अपने पिता की मदद से अपनी सास की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ताला गांव में कल रात सो रही अशरफी देवी (60) की उसकी बहू नीतू (25) ने अपने पिता खरपत्तू यादव तथा उसके मित्र रमेश यादव की मदद से लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी.
उन्होंने बताया कि नीतू के पति की चार साल पहले मृत्यु हो गयी थी और कहा जाता है कि उसके अपने देवर के साथ कथित रुप से नाजायज संबंध थे. अशरफी इस पर आपत्ति जताती थी, इसीलिए उसकी हत्या कर दी गयी. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.