21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों का विदेशी माओवादी समूहों के साथ करीबी संबंध : सरकार

नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि नक्सलियों का फिलीपीन, तुर्की और कुछ अन्य देशों के विदेशी माओवादी संगठनों के साथ करीबी संबंध है तथा उनके सार्वजनिक रुप से काम कर रहे संगठनों को विदेश से धन प्राप्त होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने […]

नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि नक्सलियों का फिलीपीन, तुर्की और कुछ अन्य देशों के विदेशी माओवादी संगठनों के साथ करीबी संबंध है तथा उनके सार्वजनिक रुप से काम कर रहे संगठनों को विदेश से धन प्राप्त होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने राज्यसभा को प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, भाकपा (माओवादी) का फिलीपीन, तुर्की आदि के माओवादी संगठनों के साथ करीबी संबंध हैं. यह संगठन दक्षिण एशिया माओवादी दल एवं संगठनों की समन्वय समिति का भी सदस्य है. दक्षिण एशियाई देशों का माओवादी दल इस महासमूह के सदस्य भी हैं. ै मंत्री ने कहा कि विभिन्न मुठभेड़ों में वामपंथी उग्रवादियों के पास से विदेशी मूल के हथियार एवं गोलाबारुद की प्राप्ति इस तथ्य का संकेत हैं कि ये संगठन बाह्य स्नेतों से हथियारों की खरीद करते हैं.

उन्होंने कहा कि इन संगठनों को विदेशी वित्तपोषण होने की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता.उन्होंने कहा, ऐसी जानकारी है कि फिलीपीन कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने भाकपा (माओवादियों) के कैडरों को वर्ष 2005 और वर्ष 2011 में प्रशिक्षण प्रदान किया. हालांकि सिंह ने कहा कि कोई विशेष गुप्तचर सूचना यह संकेत करने के लिए उपलब्ध नहीं है कि नक्सलियों को बाह्य एजेंसियों अथवा अन्य देशों से वित्तीय सहायता मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें