22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने कहा, चिदंबरम मेरे भाषणों पर कर लगाकर राजस्व बढ़ाना चाहते हैं

गांधीनगर: वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के साथ अपने वाक्युद्ध को जारी रखते हुए भाजपा से प्रधानमंत्री पद कें उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्री उनके भाषणों पर सेवा कर लगाकर देश का राजस्व बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं. मोदी ने कहा, ‘‘दावा किया जा रहा है कि वित्तमंत्री कठिन परिश्रम […]

गांधीनगर: वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के साथ अपने वाक्युद्ध को जारी रखते हुए भाजपा से प्रधानमंत्री पद कें उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्री उनके भाषणों पर सेवा कर लगाकर देश का राजस्व बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं.

मोदी ने कहा, ‘‘दावा किया जा रहा है कि वित्तमंत्री कठिन परिश्रम कर रहे हैं. कम शाम मुझे पता चला कि वह किस चीज पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.. भारत का राजस्व बढ़ाने के लिए उन्होंने मेरे भाषणों पर सेवा कर लगाने का फैसला किया है.’’ गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्त टेक-सिटी (गिफ्ट) में ‘वित्त सेवाएं. आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण कुंजी’ विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरे भाषण भी देश को योगदान दे रहे हैं, यह जानकार मुझे बहुत खुशी हुई है.’’ मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए.

लोकसभा चुनाव से पहले चल रही तैयारियों के बीच पिछले कुछ समय से मोदी और चिदंबरम का वाक् युद्ध लगातार चल रहा है. चिदंबरम ने कल साक्षात्कार में कहा था कि अंतरिम बजट पर गुजरात के मुख्यमंत्री की आलोचनाओं का जवाब देकर वह आठवीं कक्षा के छात्रों की तरह वाद-विवाद में नहीं उलझना चाहते हैं.

वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की ओर से पेश लेखानुदान पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘लेखानुदान से लोगों को एक ही बात पता चलती है कि एक दशक के पतन और नीतिगत जड़ता के बाद संप्रग का निराशा भरा अंतिम कदम है.’’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चिदंबरम पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा था , ‘‘अब यह तय करना लोगों का काम है कि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान ‘कठिन परिश्रम’ कर रहे थे या फिर ‘शायद ही काम कर रहे ’ थे.’’ इससे पहले चिदंबरम ने पहले कहा था कि अर्थव्यवस्था के संबंध में मोदी के ज्ञान को एक डाक टिकट के पीछे लिखा जा सकता है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने चिदंबरम पर अर्थव्यवस्था खराब करने का आरोप लगाते हुए चुटकी ली थी कि गुजरात की उंची विकास दर उनकी कड़ी मेहनत के कारण है हार्वर्ड में शिक्षा के कारण नहीं.

चिदंबरम ने इसके जवाब में अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा था, ‘‘मेरी मां और हार्वर्ड ने कठिन परिश्रम के मायने सीखाए हैं.’’ केंद्रीय आबकारी विभाग ने भाजपा द्वारा मोदी की रैलियों में प्रवेश के लिए बेचे गए टिकटों पर पार्टी से सेवा कर मांगा है. हालांकि इस संबंध में कल मीडिया में खबर आने के बाद नोटिस वापस ले लिया गया.

..अब वित्त मंत्री ऐसे करेंगे घटते राजस्व की भरपाई : जेटली

भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संप्रग सरकार ने अब एक नया कौतूहल भरा तरीका ईजाद किया है और वह समझती है कि इसके जरिये वह मोदी को घेर लेगी. भाजपा नेता अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, यह सुनने में कितना भद्दा लगता है कि अब वे मोदी की रैलियों पर टैक्स लगा रहे हैं.

देशभर में मोदी की रैलियों में जिस तरह का जनसैलाब उमड़ रहा है, उसे देखते हुए वित्त मंत्री अपने घटते राजस्व में वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं. जेटली ने कहा कि मोदी की रैलियों के लिए टिकट नहीं बेचा गया है, बल्कि भाजपा ने एक व्यापक धन संग्रह अभियान शुरू किया है और पार्टी कार्यकर्ता रैलियों या फिर देश में कहीं दूसरी जगह धन संग्रह कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें