पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा आज संसद में पेश बजट के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उक्त बजट में बिहार और इसके जैसे अन्य पिछडे राज्यों के साथ धोखा हुआ है.केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा आज संसद में पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये नीतीश ने कहा कि उक्त बजट में बिहार और इसके जैसे अन्य पिछडे राज्यों के साथ धोखा हुआ है.
उन्होंने कहा कि यह अंतरिम बजट है, अब चुनाव होने वाला है. इस बजट में कुछ भी नहीं है. अंतरिम बजट का उपयोग पिछले दस वर्षों के कामों को संसद के माध्यम से रखने की कोशिश की गयी है. नीतीश ने कहा कि इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. पूरे तोैर से यह असफलता की कहानी है संप्रग की सरकार में देश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं रही वित्तीय प्रबंधन भी ठीक नहीं रहा. विकास की गति थम गयी और निर्णय लेने में उन्हें काफी कठिनाई हुयी है. उन्होंने कहा कि विरोधाभाषी विचारों के कारण पिछले वर्ष बजट में कही गयी बातों पर आगे कदम नहीं बढाये गये हैं. यह बजट कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं है. बिहार और पिछडे राज्यों के लिये इसमें कुछ करने की चिंता भी नहीं है.
नीतीश ने कहा कि पिछले वर्ष वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में पिछडेपन की नई परिभाषा दी थी इससे उम्मीद जगी थी. हमने उनको इसके लिये धन्यवाद भी दिया था. आगे इन बातों पर कुछ किये जाने का उल्लेख भी नहीं है. उन्होंने कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राजद की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि कदम बढाकर अपने सहयोगी के दबाव में या अपने कारणों से अपने कदम को पीछे खींच लिया गया.