28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका का बदला रुख बताता है कि चुनाव में मोदी सबसे आगे रहेंगे :जेटली

नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2002 के दंगों के बाद से बहिष्कार किए जाने को आज अमेरिका द्वारा समाप्त किए जाने पर भाजपा ने कहा कि यह उस देश के इस आंकलन को दर्शाता है कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे आगे रहेंगे. राज्यसभा में […]

नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2002 के दंगों के बाद से बहिष्कार किए जाने को आज अमेरिका द्वारा समाप्त किए जाने पर भाजपा ने कहा कि यह उस देश के इस आंकलन को दर्शाता है कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे आगे रहेंगे.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने यहां कहा, ‘‘अमेरिकी राजदूत नैन्सी पावेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज मुलाकात की.ऐसा लगता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ संपर्क बहाल करने का अमेरिकी प्रशासन का फैसला भारत की घरेलू स्थिति के बारे में उसके स्वत: आकलन पर आधारित है. मेरा मानना है कि अमेरिकी प्रशासन खुद ही सुधारात्मक रुख अपना रहा है.’’ उन्होंने कहा, इस बारे में अब जरा भी संदेह नहीं रह गया है कि 2014 के आम चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री सबसे आगे रहेंगे…पूर्व में कुछ देशों का उनके साथ कारोबार नहीं करने का फैसला भारत की विदेश नीति की विफलता थी.

जेटली ने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल अथवा राज्य सरकार का काम नहीं है कि वह व्यापार के बारे में किसी अन्य देश के जवाब पर अथवा भारत में निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त करे.प्रतिक्रिया व्यक्त करने का काम विदेश मंत्रालय का है. क्या संप्रग के अंतर्गत मंत्रालय इस संबंध में विफल रहा? निश्चित तौर पर यही हुआ.उन्होंने कहा कि अमेरिकी राजदूत का मोदी से मिलने पर कांग्रेस आज बेहद हतोत्साहित है. उसके सामने स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. चुनावों में उसका पूरी तरह सफाया हो जाएगा. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को भारत के एक निर्वाचित प्रतिनिधि की प्रतिष्ठा को बचाना चाहिए, लेकिन वह अमेरिकी राजदूत से गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात से परेशान दिखाई दे रहे हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें