हैदराबाद: लोकसभा में आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक पेश होने से पार्टी लाइन से इतर तेलंगाना क्षेत्र के विधायकों में हर्षोल्लास था जबकि उनके सीमांध्र समकक्षों ने इसकी निंदा की.
आंध्रप्रदेश के सूचना मंत्री डीके अरुणा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘तेलंगाना के लोगों का 60 साल का सपना पूरा हो रहा है. हम बहुत खुश हैं. हम सोनिया गांधी जी के प्रति आभारी हैं.’’ टीआरएस अध्यक्ष के. चन्द्रशेखर राव ने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य जल्द ही यथार्थ होगा.उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘तेलंगाना राज्य के गठन के बारे में परेशान नहीं हों. कृपया संयम बरतें. तेलंगाना राज्य का गठन होगा. कृपया शांति बनाए रखें.’’
टीआरएस विधायकों ने संसद में मिर्च छिड़कने वाले कांग्रेस के निष्कासित सांसद एल राजागोपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वरिष्ठ तेदेपा विधायक ई दयाकर राव ने कहा, ‘‘हम विधेयक पेश करने पर केंद्र का शुक्रिया अदा करते हैं. इसे पारित कराना केंद्र की जिम्मेदारी है.’’ इस बीच, राज्य के विभाजन का विरोध करने वाली वाईएसआर कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य को एकताबद्ध रखने के लिए अंत तक संघर्ष करेगी.