23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माया कोडनानी की जमानत पर सुनवाई आज

नयी दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी की अस्थायी जमानत अवधि बढ़ाने पर गुरुवार को विचार किया जायेगा. गुजरात में वर्ष 2002 में नरोदा पाटिया दंगे के सिलसिले में दोषी माया कोडनानी चिकित्सकीय आधार पर जमानत पर हैं, क्योंकि जलने के कारण उनकी स्थिति बहुत ‘दयनीय’ है. जस्टिस […]

नयी दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी की अस्थायी जमानत अवधि बढ़ाने पर गुरुवार को विचार किया जायेगा. गुजरात में वर्ष 2002 में नरोदा पाटिया दंगे के सिलसिले में दोषी माया कोडनानी चिकित्सकीय आधार पर जमानत पर हैं, क्योंकि जलने के कारण उनकी स्थिति बहुत ‘दयनीय’ है.

जस्टिस एचएल दत्तू और जस्टिस एसए बोबड़े की खंडपीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी से कहा, ‘आप हलफनामा दाखिल कीजिए. हम कल इस पर गौर करेंगे.’ कोडनानी मंगलवार को मंदिर में दीये पर गिरने के कारण जल गयी हैं और उन्हें अपघात केंद्र में भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें